Rescue Operation End in Amarnath: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि अमरनाथ गुफा मंदिर के निकट अचानक आई बाढ़ के बाद चला बचाव अभियान अब खत्म हो गया है और किसी व्यक्ति के लापता होने की जानकारी नहीं मिली है. बाढ़ में 15 लोगों की मौत हो गई थी. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आठ जुलाई को आई बाढ़ के बाद कई लोगों के लापता होने संबंधी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मंदिर बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर गुमशुदगी के बारे में लगभग 200 कॉल आईं और यात्रियों का पता लगाने में कुछ समय लगा क्योंकि उनके मोबाइल फोन बंद थे.
अमरनाथ बाढ़ में 15 भक्तों की हुई थी मौत
उपराज्यपाल सिन्हा ने राजभवन में पत्रकारों से कहा, ''15 तीर्थयात्रियों की मौत हुई है और उन सबकी पहचान की जा चुकी है. 55 लोग घायल हुए हैं और दो को छोड़कर सभी को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.'' उपराज्यपाल ने कहा कि दो घायलों का यहां एसकेआईएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है.सिन्हा ने कहा कि प्रशासन सभी राज्यों की सरकारों के संपर्क में है और अब तक किसी भी व्यक्ति के लापता होने की जानकारी नहीं मिली है.
उपराज्यपाल ने कहा कि आठ जुलाई को शुरू बचाव अभियान अब लगभग खत्म हो चुका है. बता दें कि अमरनाथ में अचानक आई बाढ़ में 15 तीर्थयात्रियों की जान चली गई थी. वहीं इस बाढ़ में 55 लोग घायल हो गए थे. बाढ़ के बाद यहां आठ जुलाई से ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था जो 6 दिन के बाद समाप्त हुआ है.
यह भी पढ़ें: Amarnath Pilgrims Accident: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में अमरनाथ यात्रियों से भरी बस की टक्कर, 20 घायल