Amarnath Pratham Puja Lord Shiva: अमरनाथ यात्रा की शुरुआत से पहले ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर आज मंगलावर को पवित्र गुफा मंदिर में भगवान शिव की पूजा की गई. अमरनाथ यात्रा इस साल 30 जून से शुरू होगी और यह 11 अगस्त को संपन्न होगी. इस बार अमरनाथ की यात्रा में 10 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों के यात्रा में शामिल होने का अनुमान है. इस यात्रा के लेकर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा है कि अमरनाथ यात्रा करने के इच्छुक तीर्थयात्रियों को अपना आधार कार्ड दिखाना होगा या सत्यापन के वास्ते स्वेच्छा से आधार जमा कराना होगा.


यात्रा के लिए 350 सफाई कर्मियों की होगी तैनाती


भगवान शिव के दर्शन के लिए लाखों भक्त आते हैं और इस दौरान साफ सफाई का भी खास ध्यान रखा जाता है. इसलिए जम्मू नगर निगम (जेएमसी) ने सोमवार को कहा कि वह आगामी अमरनाथ यात्रा के दौरान करीब 350 सफाई कर्मियों की तैनाती करेगा. इसके साथ ही निगम ने इस यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए यादगार बनाने के लिए कई पहलों की भी घोषणा की है. 



Amarnath yatra 2022: 30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, रोचक है इस पवित्र गुफा का रहस्य


अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली यात्रा


जम्मू के महापौर मोहन गुप्ता ने अमरनाथ यात्रा को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कोरोना वायरस की महामारी की वजह से यह यात्रा दो साल के अंतराल के बाद हो रही है. अनुच्छेद 370 के (पांच अगस्त 2019 में) हटने के बाद यह पहली यात्रा है और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. सरकार का ध्यान यात्रा की सुरक्षा, संरक्षा, सफाई और समावेश पर है. इसके साथ ही उप महापौर पूर्णिमा शर्मा और जेएमसी के आयुक्त राहुल यादव सहित वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में गुप्ता ने कहा कि नगर निकाय को पूरे जम्मू क्षेत्र में लखनपुर से बनिहाल तक और मुगल रोड पर भी सफाई की देखरेख करने का जिम्मा सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि इस साल ‘स्वच्छ अमरनाथ यात्रा’’ के लक्ष्य के लिए विभिन्न पहल किए गए हैं.


Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा से पहले डीजीपी ने लिया तैयारियों का जायजा, जानें कैसे है सुरक्षा के इंतजाम