Amarnath Yatra 2022: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में अमरनाथ गुफा (Amarnath Cave) के दर्शन के लिए 7,200 से अधिक श्रद्धालुओं का छठा जत्था सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों के लिए जम्मू से रवाना हुआ. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) की कड़ी सुरक्षा के बीच 332 वाहनों के काफिले में कुल 7,282 श्रद्धालु भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुए. इनमें 5,866 पुरुष, 1,206 महिलाएं, 22 बच्चे, 179 साधु और नौ साध्वी हैं.


अधिकारियों ने आगे बताया कि बालटाल के लिए जाने वाले 2,901 श्रद्धालु सबसे पहले 150 वाहनों में तड़के करीब 3.40 बजे रवाना हुए. इसके बाद पहलगाम के लिए 4,381 श्रद्धालुओं को लेकर 182 वाहनों का दूसरा काफिला निकला. सालाना 43 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 30 जून को दोनों आधार शिविरों- दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में 48 किलोमीटर के नुनवान-पहलगाम मार्ग और मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किलोमीटर के बालटाल मार्ग से शुरू हुई.


ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2022: जम्मू कश्मीर के ADGP ने जम्मू श्रीनगर NH पर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, दिया ये निर्देश


11 अगस्त को समाप्त होगी अमरनाथ यात्रा


अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तक 52,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने गुफा में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ के शिवलिंग की पूजा अर्चना की. जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी.


ये भी पढ़ें- Jammu & Kashmir School Vacation: जम्मू और कश्मीर के स्कूलों में 4 जुलाई से शुरू होंगी गर्मी की छुट्टियां, जानिए- कब खुलेंगे स्कूल