Amarnath Pilgrims Accident: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में अमरनाथ यात्रियों से भरी बस की टक्कर, 20 घायल
Amarnath Yatra: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही बस की गुरुवार को एक ट्रक के साथ टक्कर हुई है. इस हादसे में 20 तीर्थयात्री घायल हो गए हैं.
Amarnath Yatra Accident: जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को एक सड़क हादसे में अमरनाथ यात्रा के कम से कम 20 तीर्थयात्री घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुलगाम जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही बस से एक ट्रक की टक्कर हो गई. जानकारी के अनुसार "18 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को अनंतनाग जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है." इस बीच बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गो पर बारिश के कारण अधिकारियों ने यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है.
गुरुवार को 5,449 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारियों ने कहा कि अब तक 1,44,457 तीर्थयात्रियों ने यात्रा की है, जबकि इनमें से 16,457 ने बुधवार को दर्शन किए. 5,449 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से यात्रा के लिए दो अनुरक्षण काफिले में रवाना हुआ. इनमें से 3783 पहलगाम आधार शिविर जा रहे हैं जबकि 1666 बालटाल आधार शिविर जा रहे हैं.
बता दें कि कश्मीर में अमरनाथ यात्रा बादल फटने की वजह से दो दिनों के लिए रोक दी गई, इस दौरान अमरनाथ यात्रा में बादल फटने से 16 लोगों की जान चली गई थी. 43 दिन तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 30 जून 2022 को शुरू हुई और 11 अगस्त को रक्षा बंधन उत्सव के साथ सावन महीन की पूर्णिमा के दिन समाप्त होगी.
Amarnath Yatra: महबूबा मुफ्ती का आरोप- BJP ने अमरनाथ यात्रा को राजनीतिक मुद्दा बनाया