Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आगामी अमरनाथ यात्रा की व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को शीर्ष प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक होने की उम्मीद है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.


होगी पहली समीक्षा बैठक
तीस जून से शुरू होने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए यह पहली सुरक्षा समीक्षा बैठक होगी. कोरोना वायरस महामारी के कारण बीते दो साल यात्रा का आयोजन नहीं किया जा सका था. यात्रा के लिये केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की कुल 110 कंपनियों या 10 हजार जवानों को तैनात किए जाने की उम्मीद है.


Jammu-Kashmir Weather Forecast: जम्मू-कश्मीर में गर्मी के तेवर पड़े ढीले, आज से गरज के साथ बारिश के आसार


उपराज्यपाल करेंगे अध्यक्षता
अधिकारियों ने कहा कि बैठक 15 अप्रैल को होगी और इसकी अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा करेंगे. बैठक में श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएसबी), खुफिया विभाग, केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) व सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अफसर शामिल होंगे.


किया गया एप लांच
आपको बता दें कि श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए हेल्पलाइन और एप लांच किया जाएगा. मोबाइल आधारित इस एप में श्रद्धालुओं को यात्रा से संबंधित सभी अहम जानकारियां मिलेगी. श्रद्धालुओं को नजदीक ठहरने की जगह, लंगर के अलावा अन्य सेवा की जानकारी भी इसी से मिलेगी. हेल्पलाइन व मोबाइल एप लांच करने के लिए श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड से कहा गया है. कोरोना के चलते दो साल बाद हो रही यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद के मद्देनजर गांदरबल जिले के मनीगाम, शादीपोरा और साथ लगते इलाकों में श्रद्धालुओं को ठहराने की अतिरिक्त व्यवस्था होगी.


यह भी पढ़ें-


Vaishno Devi Prasad Home Delivery: नहीं जा पा रहे वैष्णों देवी के मंदिर, तो घर बैठे ऐसे करवाएं पूजा और ऑनलाइन पाएं माता का प्रसाद