Amarnath Yatra 2022: कोरोना महामारी (Coronavirus) की वजह से दो साल बाद अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2022) शुरू की जा रही है. ये यात्रा 30 जून को शुरू होने वाली है. जिसके लिए सभी तैयारियां जोरशोर से पूरी की जा रही है. वहीं यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को पूरी सुरक्षा दी जा सके इसके लिए जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को जम्मू में प्रवेश प्वाइंट लखनपुर में सुरक्षा के अलावा ट्रैफिक के इंतजाम को देखा.
डीजीपी ने लिया अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा
अपने दौरा के दौरान दिलबाग सिंह सबसे पहले उस जगह पर पहुंचे जहां से जम्मू में एंट्री की जाती है. यहां उन्होंने जिला प्रसाशन के द्वारा यात्रियों के लिए किए गए सुरक्षा और सुविधा इंतजामों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि ये यात्रा दो साल बाद शुरू होने जा रही है. इसलिए इस बार भारी संख्या में श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा में पहुंचेंगे. ऐसे में ये यात्रा सुखद,सुरक्षा और सुचारू रूप से चले इसके लिए पुलिस ने सभी प्रबंध कर लिए है.
यात्रियों की सुरक्षा के लिए किए गए कड़े इंतजाम
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि, इस यात्रा में अक्सर दुश्मनों के हमले की आशंका बनी रहती है. इसलिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है. उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान की आइएसआइ एजेंसी बिल्कुल भी नहीं चाहेगी कि ये यात्रा सुखद हो. इसके लिए वो आए दिन ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थ और हथियार भेजने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे है. इसमें ड्रोन के जरिए विस्फोटक पदार्थ भी भेजने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में अमरनाथ यात्रा सुरक्षित रूप से पूरी करवाना हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है.