Amarnath Yatra 2022: LG ने अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की समीक्षा बैठक, बुनियादी जरूरतों पर ध्यान देने को कहा
Amarnath Yatra 2022: मनोज सिन्हा ने शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियों की समीक्षा की. इस बैठक में खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.
![Amarnath Yatra 2022: LG ने अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की समीक्षा बैठक, बुनियादी जरूरतों पर ध्यान देने को कहा Amarnath Yatra 2022, lieutenant Governor reviewed the security arrangements for Amarnath Yatra Amarnath Yatra 2022: LG ने अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की समीक्षा बैठक, बुनियादी जरूरतों पर ध्यान देने को कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/24/555fc8ce221ea9eb06e97df91828a83e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amarnath Yatra 2022: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने इस महीने के अंत में शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियों की बृहस्पतिवार को समीक्षा की. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि एकीकृत कमान की बैठक में मुख्य सचिव के साथ ही गृह विभाग, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF) और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.
समीक्षा बैठक में ये की गई तैैयारियां
अधिकारियों ने सिन्हा को समग्र सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया जबकि अमरनाथ यात्रा से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं पर गहन चर्चा भी की गई. अधिकारी ने कहा कि सिन्हा ने दूरसंचार संपर्क, स्वास्थ्य देखभाल, अग्नि सुरक्षा, बिजली और पानी की आपूर्ति, मौसम पूर्वानुमान, स्वच्छता, ठहरने, लंगर प्रबंधन और आपदा प्रबंधन की विस्तृत योजनाओं की समीक्षा की. अधिकारी ने कहा कि सिन्हा ने सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी बुनियादी जरूरतों के लिए विस्तृत योजनाओं की भी समीक्षा की, जिन्हें जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के साथ मिलकर सभी तीर्थयात्रियों के लिए तैयार किया है.
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
आपको बता दें कि इससे पहले अधिकारियों ने तीर्थयात्रियों के लिए 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा और अन्य प्रबंध की समीक्षा की. जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने जम्मू से बनिहाल तक 20 सुरक्षा वाहनों के एक काफिले का नेतृत्व किया. अधिकारी के अनुसार यह यात्रा की सुरक्षा के लिए अभ्यास किया गया था.
यह भी पढ़े-
Dal Lake: डल झील में डूब रही थी हाउसबोट, मालिक ने जान पर खेलकर बचाई सात पर्यटकों की जान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)