Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ (Amarnath) जाकर अमरनाथ बाबा (Amarnath Dham) के दर्शन की चाह रखने वाले यात्रियों के लिए अब RFIDटैग अनिवार्य कर दिया गया है. बता दें कि ये फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इसके लिए हाल ही में श्री अमरनाथ साइन बोर्ड (Amarnath Sign Board) ने घोषणा कर बताया की कोई भी श्रद्धालु इस साल बिना RFIDटैग के अमरनाथ धाम की यात्रा नहीं कर सकेगा.


RFID टैग के बिना यात्रा की अनुमति नहीं


अमरनाथजी साइन बोर्ड के सीईओ नीतीशवार कुमार ने बताया कि, हमारी पूरा कोशिश रहेगी कि किसी भी श्रद्धालु की सुरक्षा में कोई चूक ना हो. इसलिए इस बार कोई भी श्रद्धालु बिना RFIDटैग के अमरनाथ धाम की यात्रा नहीं कर पाएगा. वहीं उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि यात्रियों के साथ-साथ वहां के स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों को भी ID टैग लेना आवश्यक रहेगा. जिसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापरी ये टैग ले रहे हैं.


In Pics: उत्तराखंड के फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन में एक है कौसानी, चीड़ के जंगल और सन सेट का नजारा कर देगा मदहोश


इसलिए अनिवार्य हुआ RFID टैग


इस टैग के बारे में जानकारी देते हुए कुमार ने बताया कि, हमने RFID यानी Radio Frequency Identification टैग का सिस्टम इसलिए लागू किया है क्योंकि इस टैग के माध्यम से हम लोगों के तत्कालीन स्थान को ट्रैक कर पाएंगे और अगर कोई आपदा होती है तो उन सभी तक सुरक्षाबलों को पहुंचने में आसानी रहेगी. वहीं इससे पहले बीत् शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था. ताकि यात्रियों को सही तरीके से सुरक्षा की जा सके.  


In Pics: सिर्फ कच्छ के रण ही नहीं किलों के लिए भी फेमस है गुजरात, ट्रिप पर जाएं तो जरूर करें एक्सपलोर