Amarnath Yatra 2022: कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से रवाना हुआ एक और जत्था, 5649 तीर्थयात्री शामिल
बालटाल आधार शिविर के लिए जाने वाले 2,558 तीर्थयात्री 85 वाहनों में सबसे पहले रवाना हुए. इसके बाद कश्मीर में पहलगाम शिविर के लिए 3,091 तीर्थयात्रियों को लेकर 113 वाहनों का दूसरा काफिला रवाना हुआ.
Amarnath Yatra 2022: जम्मू से कड़ी सुरक्षा के बीच 5,649 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन को आज सुबह रवाना हुआ. अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कड़ी सुरक्षा के बीच 198 वाहनों में तीर्थयात्री भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुए. बालटाल आधार शिविर के लिए जाने वाले 2,558 तीर्थयात्री 85 वाहनों में सबसे पहले रवाना हुए. इसके बाद कश्मीर में पहलगाम शिविर के लिए 3,091 तीर्थयात्रियों को लेकर 113 वाहनों का दूसरा काफिला रवाना हुआ.
अभी तक 1.85 लाख भक्त कर चुके हैं बाबा बर्फानी का दर्शन
अधिकारियों ने कहा कि अभी तक 1.85 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिये 43 दिन की वार्षिक यात्रा दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान मार्ग और मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से 30 जून को शुरू हुई थी. बीते 30 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के दौरान अलग-अलग दुर्घटनाओं या दिल का दौरा पड़ने से अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है.
11 अगस्त को रक्षा बंधन पर होगा अमरनाथ यात्रा का समापन
अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी. आपको बता दें कि अमरनाथ गुफा के पास 8 जुलाई को बादल फटने पर हुई भीषण बारिश के कारण अचानक बाढ़ आने से यात्रा को स्थगित करना पड़ा था.
JKPSC CCE Exam 2022: जम्मू कश्मीर संयुक्त प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस डेट पर होगा एग्जाम