Amarnath Yatra 2022:  कड़ी सुरक्षा के बीच 1,602 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी का दर्शन करने आज सुबह रवाना हुआ. अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कड़ी सुरक्षा के बीच 55 वाहनों में तीर्थयात्री जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से आज सुबह रवाना हुए. उन्होंने कहा कि बालटाल आधार शिविर के लिए जाने वाले 596 तीर्थयात्री 21 वाहनों में सबसे पहले रवाना हुए. इसके बाद कश्मीर में पहलगाम शिविर के लिए 1,006 तीर्थयात्रियों को लेकर 34 वाहनों का दूसरा काफिला रवाना हुआ. 


खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रियों की संख्या में आई कमी


अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण पिछले तीन दिन में तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है. अधिकारियों के मुताबिक अभी तक 2.33 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं. 43 दिनों की वार्षिक अमनराथ यात्रा दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान मार्ग और मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से 30 जून को शुरू हुई थी.


Home Stay Scheme: पर्यटकों के लिए जम्मू में शुरू हुई होम स्टे योजना, जानिए- रजिस्ट्रेशन के नियम और फायदे


रक्षा बंधन के अवसर पर 11 अगस्त को अमरनाथ यात्रा का समापन


यात्रा के दौरान अभी तक 36 लोगों की विभिन्न वजहों से मौत हो चुकी है. इनके अलावा आठ जुलाई को गुफा मंदिर के पास अचानक आई बाढ़ में 15 तीर्थयात्रियों की जान चली गई थी. पवित्र अमरनाथ यात्रा का समापन 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर होगा.


Kargil Vijay Diwas: 'कारगिल की जंग में मश्कोह घाटी के बलिदान को भूल गया देश', लोगों ने इस वजह से कही ये बात