Amarnath Yatra 2023: खुलने जा रहे अमरनाथ के कपाट, आज से करा सकेंगे यात्रा के रजिस्ट्रेशन, जानें- किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
Amarnath Yatra 2023 Registration: अमरनाथ यात्रा के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए नामित बैंक शाखाओं के माध्यम से 120 रुपए प्रति यात्री देने होंगे. ऑनलाइन पंजीकरण के लिए फीस 220 रुपए प्रति यात्री है.
Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) इस साल 1 जुलाई से शुरू होगी. सरकार ने शुक्रवार को शेड्यूल जारी किया. यह यात्रा 62 दिनों तक चलेगी. यात्रा के लिए 17 अप्रैल से ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड के माध्य से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को ही जम्मू-कश्मीर को लेकर सुरक्षा की समीक्षा की थी. मिली जानकारी के अनुसार यात्रा दोनों मार्गों-अनंतनाग जिले में पहलगाम ट्रैक और गांदरबल जिले में बालटाल से शुरू होगी. इसके लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं. श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) भक्तों के लिए सुबह और शाम की आरती (प्रार्थना) का सीधा प्रसारण भी करेगा.
इसके साथ ही उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने कहा कि, यात्रा, मौसम और कई सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठाने के लिए श्री अमरनाथ जी यात्रा का ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है. अमरनाथ यात्रा के लिए देशभर में 542 बैंक शाखाओं में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अगर आप भारत के नागरिक है तो अमरनाथ यात्रा के लिए आपको एडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए नामित बैंक शाखाओं के माध्यम से 120 रुपए प्रति यात्री देने होंगे. ऑनलाइन पंजीकरण के लिए फीस 220 रुपए प्रति यात्री है. वहीं आप अगर एनआरआई के कैटेगरी में आते हैं तो आपको पीएमबी के माध्यम से 1520 रुपए प्रति यात्री शुल्क देना होगा.
कहां करें रजिस्ट्रेशन?
- देश भर में पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई, जम्मू और कश्मीर बैंक और यस बैंक की नामित बैंक शाखाओं के माध्यम से एडवांस पंजीकरण करा सकते हैं.
- नामित बैंक शाखाओं की सूची श्री अमरनाथजी यात्रा श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर उपलब्ध है.
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर जा सकते हैं.
- ऑनलाइन पंजीकरण के लिए लिंक एसएएसबी के मोबाइल ऐप श्री अमरनाथजी यात्रा पर भी उपलब्ध है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.
अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए चाहिए यह डॉक्यूमेंट
- एप्लिकेशन फॉर्म पूरा फिल किया होना चाहिए.
- श्रद्धालु का हेल्थ सर्टिफिकेट.
- चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
रजिस्ट्रेशन कराने की पात्रता
अमरनाथ यात्रा 2023 में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 13 साल से 75 साल के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही अगर कोई महिला 6 महीने से ज्यादा की गर्भवती है तो वह इस यात्रा में हिस्सा नहीं ले सकती है.