Amarnath Yatra Begins: अमरनाथ पवित्र गुफा की ओर श्रद्धालुओं की यात्रा शुरू हो गई है. ये तीर्थयात्री गंदरबल जिले में स्थित बालटाल बेस कैम्प (Baltal Base Camp) से पवित्र गुफा की ओर शनिवार सुबह को निकले हैं. 'हर हर महादेव' के उद्घोष के साथ यात्रियों का पहला जत्था 3,880 मीटर की ऊंचाई पर  स्थित अमरनाथ गुफा की ओऱ निकला है. 29 जून से शुरू हुई इस यात्रा का समापन 19 अगस्त को होगा.


4603 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था शुक्रवार को घाटी पहुंचा था जहां काजीगुंड इलाके के नवयुग टनल में स्थानीय प्रशासन ने उनका स्वागत किया. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस जत्थे को जम्मू से रवाना किया था. ये तीर्थयात्री 231 वाहनों के काफिले से घाटी पहुंचे थे. वहां उनका डिप्टी कमिश्नर अतहर आमिर खान ने स्वागत किया. उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों के लिए उचित व्यवस्था की गई है. 






गुफा के दोनों मार्गों पर बनाई गई है सामुदायिक रसोई
अमरनाथ यात्रा को देखते हुए घाटी के विभिन्न मार्गों में प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी की गई है. इस बार यात्रा के लिए 3.50 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बता दें कि गुफा के दोनों मार्गों पर 125 सामदुायिक रसोई बनाई गई है. पिछले साल 4.5 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा अमरनाथ के दर्शन किए थे.


इन दो मार्गों से होती है तीर्थयात्रा
पवित्र गुफा तक की यात्रा दो मार्गों से होती है. पहला मार्ग अनंतनाग जिले के नुवान-पहलगाम मार्ग है जिसकी लंबाई 48 किलोमीटर है जबकि दूसरा मार्ग गंदरबल का बालटाल है जिसकी लंहाई 14 किलोमीटर है.बालटाल का रास्ता छोटा है लेकिन इसमें खड़ी चढ़ाई है. उधर, जम्मू में ऑफलाइन पंजीकरण कराने वालों की भीड़ देखी गई. पंजीकरण सेंटर पर घंटों इंतजार कर लोगों ने टोकन प्राप्त किया.


ये पंजीकरण पहलगाम और बालटाल मार्गों से यात्रा के लिए कराया जा रहा है. दोनों मार्गों के लिए 12 काउंटर बनाए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये पंजीकरण केंद्र सुबह छह बजे खोले जाएंगे और टोकन वितरण का दैनिक कोटा पूरा होने तक बंद नहीं किए जाएंगे.


य़े भी पढ़ें- Amarnath Yatra: कश्मीर पहुंचा तीर्थयात्रियों का पहला जत्था, डिप्टी कमिश्नर अतहर आमिर ने किया स्वागत