Jammu Kashmir NH Repair Work: अमरनाथ यात्रा 2024 सीजन की शुरुआत से पहले नेशनल हाईवे-44 (National Highway) पर मरम्मती का कार्य कराया जाएगा जिससे 48 घंटे तक ट्रैफिक पर रोक रहेगी. यह जानकारी रामबन के डिप्टी कमिश्नर बसीर-उल-हक चौधरी ने दी है. उन्होंने बताया कि नाशरी और बनिहाल के बीच मरम्मत और रखरखाव का काम किया जाएगा.


न्यूज वेबसाइट ग्रेट कश्मीर की रिपोर्ट के मुताबिक डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि हाईवे पर ट्रैफिक विशेषकर अमरनाथ यात्रा और टूरिस्ट सीजन के समय सरल हो सके, इसके लिए मरम्मती का काम कराया जाएगा.  डिप्टी कमिश्नर ने जम्मू ट्रैफिक के डीआईजी डॉ. हसीब मुगल और एक उच्च स्तरीय टीम के साथ नाशरी और बनिहाल के बीच एनएच-44 के महत्वपूर्ण स्पॉट का दौरा करने के बाद यह बात कही. रामबन के डीसी ने बताया कि दोनों के बीच 17 स्पॉट पाए गए जिनकी तत्काल मरम्मत की जरूरत है.


निर्बाध ट्र्रैफिक सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश
इस उच्च स्तरीय टीम में रामबन पुलिस के एसएसपी अनुज कुमार, एसएसपी ट्रैफिक एनएचडब्ल्यू रोहित बसोत्रा और एनएचएआई के अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने एनएच-44 के उन स्पॉट का दौरा किया जो क्षतिग्रस्त है और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्बाध ट्रैफिक सुनिश्चित करें.


ट्रैफिक शटडाउन के दौरान की जाएगी ब्लैकटॉपिंग
डिप्टी कमिश्नर ने एनएच-44 पर चल रहे कंस्ट्रक्शन के काम में तेजी लाने की रणनीति की भी समीक्षा की. यह चार लेन की परियोजना है जिसका लक्ष्य यात्रियों, पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परेशानी मुक्त सड़क कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है. उन्होंने साथ ही यह जानकारी दी कि बनिहाल बाजार में  ब्लैकटॉपिंग का काम बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन करेगा. डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि हम 48 घंटे के ट्रैफिक बंद करना की घोषणा करने जा रहे हैं जिस दौरान एनएच-44 पर मरम्मत का काम किया जाएगा. साथ ही बनिहाल शहर से गुजर रहे हाईवे की ब्लैकटॉपिंग भी की जाएगी.


यात्री निवास में ठहराव की क्षमता बढ़ाने पर जोर
इसके साथ ही  डिप्टी कमिश्नर ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की और यात्री निवास और शेल्टर शेड में ठहराव की क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन यात्रा और पर्यटन के मौसम में समय पर सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराएगा.


ये भी पढ़ें- Jammu Bus Accident: 150 फीट गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 21 लोगों की दर्दनाक मौत