(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amarnath Yatra 2022: जानें- अमरनाथ यात्रा के लिए कब से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उठाए जाएंगे ये कदम
Amarnath Yatra: एसएएसबी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल सिंह ने कहा कि अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अप्रैल 2022 के महीने में 20,000 पंजीकरण हर दिन की सीमा के साथ शुरू होगा.
Online Registration for Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए अप्रैल से तीर्थयात्रियों का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होगा. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Shri Amarnath Shrine Board) ने गुरुवार रात यह घोषणा की. श्राइन बोर्ड ने अप्रैल से ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का पंजीकरण शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि दक्षिण कश्मीर (Sauth Kashmir) के हिमालयी क्षेत्र के तीर्थस्थल में तीर्थयात्रियों की आवाजाही के लिए आरएफआईडी आधारित ट्रैकिंग की जाएगी.
जम्मू संभागीय आयुक्त राघव लैंगर (Raghav Langer) की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में आगामी यात्रा के लिए व्यवस्था की समीक्षा करने के दौरान एसएएसबी (SASB) के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल सिंह (Rahul Singh) ने कहा कि अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अप्रैल 2022 के महीने में 20,000 पंजीकरण हर दिन की सीमा के साथ शुरू होगा. उन्होंने कहा कि यात्रा के दिनों में निर्धारित काउंटर पर ऑन स्पॉट(तत्काल) पंजीकरण भी किए जाएंगे.
अमरनाथ तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाया जाएगा ये कदम
एसएएसबी के सीईओ राहुल सिंह ने कहा कि अमरनाथ तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने इस साल की तीर्थ यात्रा के दौरान वाहनों और तीर्थयात्रियों की आवाजाही पर नज़र रखने को लेकर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (Radio Frequency Identification) का उपयोग करने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें-
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी, अन्य की तलाश जारी