Amarnath Yatra: तीर्थयात्रियों की मदद के लिए जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर तैनात होंगे बचाव दल, पुलिस ने दी जानकारी
Amarnath Yatra News: रामबन की पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने कहा, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, पुलिस और नागरिक प्रशासन के बीच समन्वय तंत्र और संचार प्रणाली स्थापित की जानी चाहिए.
![Amarnath Yatra: तीर्थयात्रियों की मदद के लिए जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर तैनात होंगे बचाव दल, पुलिस ने दी जानकारी Amarnath Yatra Rescue teams to be deployed on Jammu-Srinagar highway to help pilgrims Amarnath Yatra: तीर्थयात्रियों की मदद के लिए जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर तैनात होंगे बचाव दल, पुलिस ने दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/2415fb5a27f7d5679d9066a9b0a2027b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amarnath Yatra 2022: आगामी अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की मदद के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बचाव दल तैनात किए जाएंगे. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि रामबन की पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा की अध्यक्षता में हुई एक सुरक्षा समीक्षा बैठक में राजमार्ग पर, खासकर फिसलन वाले इलाकों में बचाव दल तैनात करने का फैसला किया गया है.
दो साल बाद अमरनाथ यात्रा का आयोजन
मोहिता शर्मा ने बताया कि यह भी निर्णय लिया गया है कि पर्याप्त श्रम बल पहले से ही तैनात किया जाएगा, ताकि आधार शिविरों और यात्रा मार्गों को जल्द से जल्द सुरक्षित बनाया जा सके और उनकी जांच की जा सके. कुल 43 दिन तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा दो मार्गों (दक्षिण कश्मीर में पहलगाम के नुनवान में पारंपरिक 48 किलोमीटर का मार्ग और मध्य कश्मीर में गांदेरबल के बालटाल में 14 किलोमीटर का मार्ग) से 30 जून को शुरू होगी. कोरोना वायरस महामारी के कारण दो साल तक अमरनाथ यात्रा का आयोजन नहीं किया गया था.
Jammu Kashmir News: आतंकवाद के खात्मे को लेकर एलजी सिन्हा का बड़ा बयान, लोगों से की यह अपील
समन्वय स्थापित किया जाना चाहिए
पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखते हुए संवेदनशील स्थानों और आधार शिविरों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सेना, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, पुलिस और नागरिक प्रशासन के बीच समन्वय तंत्र और संचार प्रणाली स्थापित की जानी चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)