श्रद्धालुओं के लिए अमरनाथ यात्रा होगी आसान, 11km की रोपवे बनाने का प्लान, जानें क्या है योजना?
Amarnath Yatra 2025: बालटाल से अमरनाथ गुफा तक 11.60 किलोमीटर रोपवे बनाने की योजना है. सरकार ने रोपवे की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं.

Jammur Kashmir News: अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कड़ी चढ़ाई का सामना करना पड़ता है. कई किलोमीटर की चढ़ाई करने के बाद श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी दर्शन होता है. अब श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बालटाल से अमरनाथ गुफा तक 11.60 किलोमीटर रोपवे बनाने की योजना है. सरकार ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं.
बालटाल से अमरनाथ गुफा की ऊंचाई 3,880 मीटर है. रोपवे की मदद से सालाना अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की आवाजाही सुगम हो जाएगी. मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री उमर अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक सज्जाद शाहीन को जवाब देते हुए कहा, "पर्वतमाला पहल के तहत एनएचएलएमएल के माध्यम से रोपवे परियोजनाओं का विकास किया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए शुरू की जाने वाली 52 रोपवे परियोजनाओं की सूची साझा की गई थी. परियोजनाओं में शंकराचार्य मंदिर (श्रीनगर में) के लिए 1.05 किलोमीटर तक रोपवे लगाने के लिए बोलियां आमंत्रित की गई हैं."
अमरनाथ यात्रियों के लिए खुशखबरी
उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और जम्मू-कश्मीर सरकार के बीच 4 अप्रैल, 2022 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) रोपवे लगाने की तैयारी कर रहा है. पर्यटन मंत्री ने कहा कि रियासी जिले में दर्शन देवपड़ी से शिवखोरी मंदिर तक 2.12 किलोमीटर रोपवे परियोजना को अदालती मामले के कारण रद्द कर दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर सरकार की नई पहल
उन्होंने कहा कि एनएचएलएमएल ने 25 जनवरी, 2025 को एनआईटी के माध्यम से बालटाल-अमरनाथ गुफा, डोडा में 8.80 किलोमीटर भद्रवाह से सोझदार रोपवे और 1.60 किलोमीटर सोनमर्ग-थाजीवास ग्लेशियर रोपवे परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए बोलियां आमंत्रित की है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दूधपथरी रिसॉर्ट में परिहास से डिस्काल रोपवे परियोजना और बडगाम में सुथारन से तोसामैदान घास का मैदान और रामबन में नाशरी सुरंग से सनासर झील के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए भी एनएचएलएमएल की तरफ से बोलियां आमंत्रित की जा रही हैं. उन्होंने कहा किकरचियाल से वासमर्ग रोपवे परियोजना के मामले में अध्ययन चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया फॉरेस्ट गार्ड, CBI ने किया गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
