Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा की शुरुआत से कुछ समय बाद ही इसे अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. कारण है जम्मू-कश्मीर में होने वाली भारी बारिश. बारिश की वजह से वहां यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है, जिसको देखते हुए यात्रा को फिलहाल कुछ समय के लिए रोका गया है.
मौसम विभाग ने जगह-जगह बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते अमरनाथ यात्रा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है. भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा अरनाथ के दर्शन करने पहुंच रहे थे.
28 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा
जानकारी के लिए बता दें कि अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था शुक्रवार (28 जून) को कश्मीर घाटी पहुंचा था. यह जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच घाटी पहुंचा और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों ने दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड इलाके के नवयुग टनल में 4,603 तीर्थयात्रियों का स्वागत किया.
52 दिनों की होती है तीर्थयात्रा
यह तीर्थयात्रा दो-ट्रैक से शुरू होती है औ 52 दिनों तक चलती है. यात्रा पारंपरिक नुवान-पहलगाम मार्ग और गंदरबल में बालटल मार्ग से होकर जाती है. अमरनाथ यात्रा का समापन 19 अगस्त को होना था, लेकिन फिलहाल अस्थायी रूप से बंद होने की वजह से समापन की तिथि का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.
साढ़े तीन लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई थी कि साल 2024 की अमरनाथ यात्रा के लिए 3.50 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है. गुफा मंदिर के दोनों मार्गों पर 125 सामुदायिक रसोई (लंगर) बनाए गए हैं. इसके लिए 6,000 से अधिक स्वयंसेवकों से मदद मिल रही है.
यह भी पढ़ें: श्रीनगर में भयानक गर्मी, पीडीपी प्रमुख की बेटी इल्तिजा मुफ्ती बोलीं- भट्टी जैसा होता है महसूस