Amarnath Yatra: कश्मीर पहुंचा तीर्थयात्रियों का पहला जत्था, डिप्टी कमिश्नर अतहर आमिर ने किया स्वागत
Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा दो मार्गों से होकर गुजरेगी जिसको लेकर जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओऱ से पूरी तैयारी कर ली गई है. इस यात्रा का समापन 19 अगस्त को होगा.
![Amarnath Yatra: कश्मीर पहुंचा तीर्थयात्रियों का पहला जत्था, डिप्टी कमिश्नर अतहर आमिर ने किया स्वागत Amarnath Yatra the first batch of pilgrims reached the Kashmir valley Amarnath Yatra: कश्मीर पहुंचा तीर्थयात्रियों का पहला जत्था, डिप्टी कमिश्नर अतहर आमिर ने किया स्वागत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/2eaac7273e2df4737933a3ac570f602f1719572089425490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Srinagar News: अमरनाथ यात्रा ( Amarnath Yatra) का पहला जत्था शुक्रवार को कश्मीर घाटी पहुंच गया. यह जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच घाटी पहुंचा है. पुलिस और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों ने दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड इलाके के नवयुग टनल में 4,603 तीर्थयात्रियों का स्वागत किया. 52 दिनों की तीर्थयात्रा दो-ट्रैक से शुरू होगी. यात्रा पारंपरिक नुवान-पहलगाम मार्ग और गंदरबल में बालटल मार्ग से होकर यात्रा गुजरेगी. इस यात्रा का समापन 19 अगस्त को होगा.
उधर, 'बम बम भोले' और 'हर हर महादेव' के जयकारों के बीच उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहले जत्थे को रवाना किया. उन्हें जम्मू से शुक्रवार सुबह भगवती नगर स्थित यात्री निवास कैम्प से रवाना किया गया था. मनोज सिन्हा ने तीर्थयात्रियों को सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं दीं. और कहा कि बाबा अमरनाथ जी हर किसी के जीवन में शांति, खुशहाली और समृद्धि लाएं.
डिप्टी कमिश्नर अतहर आमिर ने किया स्वागत
ये तीर्थयात्री 231 वाहनों के काफिले के साथ श्रनगर पहुंचे. कुलगाम के डिप्टी कमिश्नर अतहर आमिर खान ने पत्रकारों को बताया कि उनके आगमन पर प्रशासन, सिविल सोसायटी, व्यापारी और बाजार एसोसिएशन ने उनका स्वागत किया. हम सभी का स्वागत करते हैं. उनके लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
शनिवार को अमरनाथ के लिए रवाना होंगे तीर्थयात्री
अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयत्रियों का काफिला बालटाल और पहलगाम में आधार शिविरों के लिए अलग-अलग रवाना हुआ, जहां से वे शनिवार सुबह 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर के लिए रवाना होंगे. अधिकारी ने बताया कि 28 जून से 19 अगस्त तक विभिन्न मार्गों पर दैनिक यातायात प्रतिबंध लगाए जाएंगे. अधिकारी ने कहा कि कम से कम असुविधा हो इसके लिए एडवाइजरी जारी की गई है.
बताया जा रहा है कि इस साल की यात्रा के लिए 3.50 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. गुफा मंदिर के दोनों मार्गों पर 125 सामुदायिक रसोई (लंगर) भी बनाए गए हैं. इसके लिए 6,000 से अधिक स्वयंसेवकों सहयोग दे रहे हैं.
ये भी पढे़ं- जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मियां कयूम वकील मर्डर केस में गिरफ्तार, चुनाव स्थगित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)