Amarnath Yatra 2022: अगर आप भी पवित्र तीर्थ यात्रा अमरनाथ जाने का प्लान किया है तो नशे की लत छोड़ दीजिए. दरअसल, अमरनाथ तीर्थ यात्रा को तंबाकू से पूरी तरह से मुक्त रखा जाएगा. इस बार इस तीर्थ यात्रा मार्ग में सिगरेट, तंबाकू, गुटका जैसी पदार्थ पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे. वहीं श्रद्धलुओं के को जागरूक करने के लिए तंबाकू के दुष्प्रभाव से अवगत कराने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. यह निर्णय स्वास्थय सेवा निदेशानल कश्मीर और श्री अमराथ श्राइन बोर्ट के अधिकारियों ने एक बैठक में लिया है. इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि अगर कोई व्यक्ति नशे का पदार्थ मिला तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
खाद्य पदार्थों की भी जारी हो चुकी है सूची
अमरनाथ यात्रा पर इस बार मांसाहारी, शराब, तंबाकू, गुटका, पान मसाला, धूम्रपान आदि इनटाक्सिकैंट पदार्थ प्रतिबंधित रहेंगे. पुलाव और फ्राइड चावल के बजाय सादे चावल, जीरा चावल, खिचड़ी और न्यूट्रेला चावल मिलेंगे. यात्रा मार्ग पर पूड़ी, भटूरा, पिज्जा, बर्गर, स्टफ्ड परांठा, डोसा, फ्राइड रोटी, मक्खन के साथ ब्रेड, क्रीम आधारित खाद्य, आचार, चटनी, फ्राइड पापड़, चोमीन और अन्य फ्राइड और फास्ट फूड प्रतिबंधित होंगे.
30 जून से शुरू हो रही है अमरनाथ यात्रा
इस बार पवित्र अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होगी वहीं यह यात्रा 11 अगस्त तक चलेगी. इस बार यातर् में करीब 10 लाख से अधिक भक्त शामिल हो सकते हैं. इस बार भक्तों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ इसकी पवित्रता को भी संरक्षित किया जाएगा. इस बार पहलगाम और बालटाल और उससे आगे यात्रा मार्ग पर भी सिगरेट, तंबाकू, गुटखा के सेवन और बिक्री पर रोक रहेगी. वहीं शराब, कोल्ड ड्रिंक्स पहले से ही प्रतिबंधित है.
यह भी पढ़ें: