Anantnag Accident News: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई. इन मृतकों में पांच बच्चे भी शामिल हैं. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में कोकरनाग के डक्सुम इलाके के पास एक गाड़ी के लुढ़कने से ये हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक ड्राइवर के नियंत्रण खोने के बाद गाड़ी खाई में गिर गई.


पुलिस के अनुसार, JK03H9017 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली सूमो गाड़ी जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ से आ रही थी और डक्सुम के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई.


अनंतनाग में दर्दनाक सड़क हादसे में 8 की मौत


अनंतनाग में हुए इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों में 5 बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष (पुलिसकर्मी) शामिल हैं. इस बीच, इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. सिमथान-कोकेरनाग रोड पर ये हादसा हुआ. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत और बचाव की टीम वहां पहुंची. 


अभी हाल ही केंद्र शासित प्रदेश के राजौरी और रियासी जिलों दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुई थी. इस हादसे में छह लोगों की जान चली गई थी. इसी घटना के कुछ दिन बाद ही शनिवार (27 जुलाई) को अनंतनाग में हादसा हुआ है और मासूम बच्चों समेत 8 की मौत हो गई.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 जुलाई को थंडिकास्सी से लाम जा रही आठ लोगों को ले जा रही एक टैक्सी राजौरी के चलान गांव के पास एक पहाड़ी सड़क से नीचे गिर गई थी. वहीं इससे पहले 13 जुलाई को, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक बस के सड़क से फिसलकर 200 फीट गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए थे.


डोडा के डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत में जानकारी देते हुए बताया था कि हादसे में 2 लोगों की मौत गई है. 9 लोग जख्मी हुए, जिसमें 4 लोग गंभीर रुप से घायल हुए. सभी को जीएमसी डोडा रेफर किया गया था.


ये भी पढ़ें:


Amarnath Yatra: जम्मू के आधार शिविर से निकला श्रद्धालुओं का एक और जत्था, 4 लाख से ज्यादा लोग कर चुके हैं दर्शन