Jammu Kashmir News: अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी (Altaf Bukhari) ने जम्मू-कश्मीर में अपने चुनावी अभियान की शुरुआती की. बुखारी ने कहा, ''अगर हमारी पार्टी जीत कर आई और हमारी पार्टी की सरकार बनी तो जम्मू कश्मीर में जेल में बंद सभी युवाओं को आम माफ़ी के साथ रिहाई दी जाएगी.'' 


ख़राब मौसम के बीच जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने श्रीनगर के छानापोरा विधानसभा क्षेत्र में घर घर जाकर प्रचार किया और अपने लिए वोट मांगा. अल्ताफ बुखारी इसी चुनाव क्षेत्र से प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं. यहां दूसरे चरण में 25 सितंबर को वोट डाले जाएंगे. अल्ताफ बुखारी ने गठबंधन राजनीति पर निशाना साधा. उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, पीडीपी और बीजेपी को एकसाथ जोड़ते हुए कहा कि  जम्मू कश्मीर में खराब हालात के लिए ये ही दल ज़िम्मेदार हैं. 


गठबंधन से हम रहते हैं दूर- बुखारी
अल्ताफ बुखारी ने कहा, ''यहां के लोगों ने 1987 में कांग्रेस  और नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन भी देखा और  2104 में पीडीपी और बीजेपी के गठबंधन को भी देखा और लोग इनसे बहुत डरते हैं. हमारे युवा जो जेल में बंद है या जिन पर मामले दर्ज हैं यह सब इन्हीं सरकारों की देन है.  इसलिए हम हर तरह के गठबंधन से दूर हैं.'' बुखारी ने कहा कि उन सभी युवाओं को आज़ाद किया जाएगा जिन पर 30 सितंबर 2024 तक मामले दर्ज होंगे. हमारी सरकार बनते ही इन्हें आजाद कर लिया जाएगा.


बता दें कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद अल्ताफ बुखारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ''अंतत: दीर्घकालिक इंतजार के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा की गई है. करीब छह साल के इंतजार के बाद लोगों के पास अपने मौलिक अधिकारों का इस्तेमाल करने का मौका होगा ताकि वे अपने प्रतिनिधि चुन सकें. मुझे उम्मीद है कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराया जाएगा. मुझे उम्मीद है कि मतदाता समझादारी से ईमानदार प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे ना कि उन्हें जिन्हें दशकों से थोपा गया है.''


ये भी पढे़ं- Jammu Kashmir Election 2024: सज्जाद लोन की पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, इन नेताओं को मिला टिकट