देश भर में आज होली (Holi 2022) का त्योहार मनाया जा रहा है. चारों ओर लोग रंगों में सराबोर नजर आ रहे हैं. होली मनाने का एक वीडियो जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से आया है. जहां सेना (Indian Army) के जवान स्थानीय लोगों के साथ अबीर-गुलाल उड़ा रहे हैं और नाच-गा रहे हैं.
यह वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. जम्मू कश्मीर के बोनियार और बारामुला में स्थानीय लोगों ने सेना के जवानों के साथ अबीर-गुलाल उड़ाकर होली का त्योहार मनाया. स्थानीय लोगों के साथ सेना के जवानों का होली खेलने का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
वहीं देश के कुछ हिस्सों में होली शनिवार को मनाई जाएगी.होली का खुमार सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है.ट्वीटर पर #Happy Holi! टॉप ट्रेंड बना हुआ है. इसमें हर आम और खास लोग होली पर लोगों को अपने-अपने तरीके से होली की बधाई दे रहे हैं.इसके साथ ही लोग होली पर अपनी रंग-बिरंगी तस्वीरें भी पोस्ट कर रहे हैं. इसमें केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनेवाल, पीयूष गोयल के नाम शामिल हैं. अभी चर्चा में चल रही फिल्म 'दी कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और उसके कलाकार अनुपम खेर और पल्लवी जोशी शामिल हैं.