Arvind Kejriwal Rally: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जम्मू-कश्मीर के डोडा में धन्यवाद रैली की. इस दौरान उन्होंने केंद्र और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. दिल्ली को हाफ स्टेट बोलते हैं. अब इन्होंने जम्मू कश्मीर को भी हाफ स्टेट बना दिया है. अगर उमर अब्दुल्ला को सरकार चलाने में कोई दिक्कत आती है तो वह मुझसे सरकार चलाने का तरीका सीख सकते हैं.


डोडा में रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''उमर अब्दुल्ला जल्द ही CM बनने वाले हैं. वो इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री हैं. आम आदमी पार्टी उनको पूरा समर्थन देगी. दिल्ली की तरह जम्मू कश्मीर को भी उन्होंने हाफ स्टेट बना दिया है. दिल्ली सरकार के पास बहुत कम पावर है. जम्मू कश्मीर को भी ऐसा ही बना दिया. उमर अब्दुल्ला साहब को काम करने में कोई अड़चन आए तो वह मुझसे पूछें क्योंकि मैं दिल्ली चलाई है.


आम आदमी पार्टी एक सोच है- अरविंद केजरीवाल


उन्होंने आगे कहा, ''आपने मेहराज मलिक को भारी समर्थन देकर जीत दिलाई, आम आदमी पार्टी को जीत दिलाई, उसका शुक्रिया अदा करने आया. मैं तो कहता हूं कि आम आदमी पार्टी का बीज नहीं बोया है. ये कोई पार्टी नहीं है. ये सोच है. ये जो काम करती है उसका बीज आपलोगों ने बोया है. ये पार्टी स्कूल बनाने का काम करती है. गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा, सरकारी स्कूल, फ्री बिजली, अस्पताल देने का काम करती है.'' 


AAP देश और राष्ट्र की बात करती है- अरविंद केजरीवाल


AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, ''हमें हुक्मरानों को जवाब देना है कि सरकार का मतलब गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार नहीं है. सरकार का मतलब काम, सेवा है. सरकार का मतलब जनता की जिंदगी में बदलाव और तरक्की है. अभी तक आपने कई सारी पार्टियां देखी. कोई एक पार्टी बता दो जो कहता हो कि मुझे वोट दे दो मैं अच्छे स्कूल बना दूंगा, अस्पताल बनवा दूंगा. ये अकेली पार्टी है जो कहती है हम आपके बच्चों का भविष्य बनाने का काम करेंगे. ये देश और राष्ट्र की बात करती है. इसलिए ये पार्टी दूसरों से अलग है.


इनकी नियत खराब- अरविंद केजरीवाल


अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''एक आम आदमी चाहता है कि उनके बच्चों को रोजगार मिले, अच्छी शिक्षा मिले, बिजली का बिल जीरो हो जाए. ये तो हमारा हक है. इनके सामने गिड़गिड़ाना पड़ता है. 75 साल में इन सरकारों ने क्या किया? मैंने पूरी प्लानिंग कर रखी है. पूरे देश के स्कूल और अस्पताल ठीक हो सकते हैं. इनकी नियत खराब हैं. हमारी नियत साफ है. अभी तक सरकारें और मुख्यमंत्री, एमएलए बदले. हालात नहीं बदले हैं. दिल्ली में लोगों के हालात बदलने लग गए हैं. दिल्ली में शानदार सरकारी स्कूल बना दिए.'' 


मेहराज मलिक की तारीफ


उन्होंने कहा, ''मेहराज मलिक ने बहुत समाजसेवा की है. वो अनुभव सबके काम आना चाहिए. डोडा की हालत खराब है. यहां स्कूल, अस्पताल नहीं है. बिजली काफी महंगी है. हम चाहते हैं कि डोडा का विकास हो. मेहराज मलिक बिजली पानी सड़क मुद्दों पर चुनाव जीते हैं. आम आदमी पार्टी में हम एमपी, एमएलए बनने नहीं आए हैं. कमिश्नर की नौकरी छोड़कर दिल्ली की झुग्गियों में काम करने लगा. मेहराज को एमएलए बनने में 12 साल लग गए.''


इस रैली में आप सांसद संजय सिंह, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र और बीजेपी को घेरा. संजय सिंह ने कहा कि डोडा ने इतिहास रचा है. हम पीएम नरेंद्र मोदी के आगे झुके नहीं. वहीं, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, ''अमित शाह और मोदी अहंकार में जी रहे हैं और उन्हें लगता है कि हम ही दुनिया चला रहे हैं. झूठ पर झूठ और जुमले पर जुमले चलते हैं.''


ये भी पढ़ें:


‘कश्मीरी पंडित भाइयों को अब...’, जम्मू-कश्मीर में सरकारक गठन से पहले फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान