Atiq Murder Case: 'यूपी में जंगलराज', अतीक के मर्डर पर महबूबा मुफ्ती बोलीं- वह कोई फरिस्ता नहीं था...
Atiq Ashraf Ahmed Murder: महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. यूपी में जंगल राज है. असल मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ये सब किया जा रहा है.
J&K News: उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद की हत्या (Atiq Ahmad Murder Case) को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने यूपी सरकार पर हमला बोला है. मुफ्ती ने कहा, यूपी में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. यूपी में जंगल राज है. असल मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ये सब किया जा रहा है. अतीक अहमद कोई फरिस्ता नहीं था, लेकिन जिस तरह से पुलिस हिरासत में उनकी हत्या की गई, उससे लगता है कि यूपी में 'जंगल राज' है.'
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री यहीं पर नहीं रुकीं. उन्होंने इससे आगे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की ओर से हाल ही में दिए गए बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि हो सकता है कि उनकी बातों को लाइमलाइट में आने से रोकने के लिए ऐसा किया गया हो. यूपी की घटनाक्रमों से ऐसा लगता है कि कहीं न कहीं सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले जिसमें 40 जवानों की शहादत, उसमें क्या लापरवाही बरती गई और उसे किस तरह छुपाने की कोशिश की गई और भ्रष्ट्राचार को लेकर जो बयान आजकल वह दे रहे हैं, से अतीक की हत्या के जरिए ध्यान भटकाने की कोशिश तो नहीं.
महबूब के बयान के मायने
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बाहुबली से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात हत्या के बाद यह बयान दिया है. दरअसल, अतीक की हत्या उस समय हुई जब पुलिस दोनों को एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी। इस मामले में तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया। यहां पर ये भी बता दें कि अतीक और अशरफ की हत्या से सिर्फ दो दिन पहले झांसी में पुलिस मुठभेड़ में बाहुबली का बेटा अहमद पुलिस इनकाउंटर में मारा गया था. महबूब के ताजा बयान को अब पुलवामा हमले से जोड़कर देखा जा रहा है. चर्चा की इस बात की है कि अतीक की हत्या एक साथ कई मुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश भी हो सकती है.