Bajrang Dal Protest Against Farooq Abdullah: जम्मू में बजरंग दल ने नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम का पुतला भी फूंका. फारूक अब्दुल्ला के हाल के बयानों से तिलमिलाए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से उन्हें सलाखों के पीछे डालने की मांग की.
बजरंग दल के निशाने पर फारूक अब्दुल्ला का वह बयान था, जिसमें हाल ही में उन्होंने कहा था कि सरकार को अस्थिर करने के लिए कश्मीर और जम्मू में यह हमले किए जा रहे हैं. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बजरंग दल के जम्मू के अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने कहा, ''यह प्रदर्शन फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ किया गया क्योंकि वह समय-समय देश विरोधी बयान देते रहते हैं.''
'फारूक अब्दुल्ला के बयान से पाकिस्तान प्रेम झलकता है'
उन्होंने कहा, ''ऐसे बयानों से डॉ. फारूक अब्दुल्ला का पाकिस्तान प्रेम साफ झलकता है. बजरंग दल ने फारूक अब्दुल्ला से सवाल किया कि अगर उन आतंकियों को जो देश में सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं, जो मासूम को निशाना बनाते हैं, उन्हें मारा नहीं जाना चाहिए तो उनके साथ क्या किया जाना चाहिए.''
बजरंग दल ने फारूक अब्दुल्ला के उस बयान को भी आड़े हाथों लिया जिसमें उन्होंने कहा कि एजेंसियां मिलकर प्रदेश सरकार को अस्थिर करने के लिए यह हमले करवा रहे हैं. राकेश बजरंगी ने कहा, ''फारूक अब्दुल्ला के इस बयान से साफ लगता है कि वह आतंकवाद के मामले पर पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं.''
फारूक अब्दुल्ला को जेल में डाल देना चाहिए- राकेश बजरंगी
बजरंग दल ने केंद्र सरकार से फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की. उन्होंने कहा, ''जो भारत में रहकर कुर्सी का सुख भोगते हैं, भारत का खाते भी हैं लेकिन पाकिस्तान और आतंकवाद के समर्थन में बात करते हैं, उन्हें जेल में डाल दिया जाना चाहिए.''
ये भी पढ़ें: 'जम्मू को स्थायी राजधानी घोषित करें', उद्धव गुट का प्रदर्शन, CM उमर अब्दुल्ला से की मांग