Bharat Jodo Yatra: राहुल और प्रियंका ने जम्मू-कश्मीर के माता खीर भवानी मंदिर में टेका मत्था, देश के लिए मांगी भाईचारे की दुआ!
भारत जोड़े यात्रा के समापन के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के माता खीर भवानी मंदिर में मत्था टेका.पार्टी सूत्रों के अनुसार उन्होंने देश में शांति बने रहने की दुआ मांगी.
Bharat Jodo Yatra Ends: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को समाप्त हो गई है. 145 दिनों तक चल रही ये यात्रा श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में खत्म हुई. यात्रा के आखिरी दिन राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भारत जोड़ो यात्रा का स्थायी स्टैच्यू का उद्घाटन किया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) भी मौजूद रहे.
राहुल गांधी के नेतृत्व में तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई इस यात्रा ने करीब 4 हजार 80 किलोमीटर की दूरी तय कर के जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर तक का सफर पूरा किया. भारत जोड़े यात्रा के समापन के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में माता खीर भवानी मंदिर में मत्था टेका.
राहुल-प्रियंका ने की देश में शांति-भाईचारे के लिए प्रार्थना
दरअसल मंगलवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित माता खीर भवानी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और मत्था टेका. गांदरबल जिले के तुल्लमुल्ला कस्बे में मंगलवार सुबह जब दोनों भाई-बहन पहुंचे, तो लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाई-बहन की जोड़ी ने देश में शांति और भाईचारे के लिए प्रार्थना की. बता दें कि माता खीर भवानी मंदिर कश्मीरी पंडित समुदाय का सबसे पवित्र धार्मिक स्थल माना जाता है. घाटी से बड़े पैमाने पर पलायन के बावजूद, हर साल बड़ी संख्या में प्रवासी पंडित मंदिर में वार्षिक उत्सव में भाग लेने के लिए आते हैं.
भारत जोड़ो यात्रा में इन हस्तियों ने की शिरकत
बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने 145 दिनों में 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों का सफर तय किया. इस दौरान यात्रा को अनेक नेता-अभिनेताओं का समर्थन मिला. तमिलनाडू की डीएमके, महाराष्ट्र की शिवसेना और एनसीपी जैसी कई पार्टियों ने भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन दिया. वहीं यात्रा के अंतिम पड़ाव पर जम्मू-कश्मीर में पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, फारुख अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने भी यात्रा में शामिल होकर हौसला अफजाई की. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को बॉलीवुड ने भी अपना समर्थन दिया. अभिनेत्री स्वरा भास्कर, फिल्म मेकर पूजा भट्ट, बॉलीवुड की अदाकारा रिया सेन, अभिनेत्री और नेता उर्मिला मातोंडकर, एक्टर अमोल पालेकर, तमिल-तेलुगु फिल्मों की अभिनेत्री पूनम कौर, अभिनेत्री रश्मि देसाई, और आकांक्षा पुरी, जैसी एक्ट्रेसेस इस यात्रा का हिस्सा बनीं.