जम्मू-कश्मीर की 2 सीटों पर बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार, किसे कहां से मिला टिकट?
BJP Candidate List: जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की 5 सीटें हैं. इनमें से दो सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवारों का एलान किया है. इनका मुकाबला 'इंडिया' गठबंधन के उम्मीदवार से होगा.
Jammu Kashmir BJP Candidate List: बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर की दो लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को उधमपुर से उम्मीदवार बनाया गया है.
वहीं जम्मू सीट से जुगल किशोर शर्मा को पार्टी ने टिकट दिया है. 2014 और 2029 के लोकसभा चुनाव में जुगल किशोर ने जम्मू सीट से जीत दर्ज की थी. पार्टी ने उन्हें एक बार फिर कैंडिडेट बनाया है. वो 2002 से 2014 तक विधायक भी रह चुके हैं.
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह ने भी उधमपुर से 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. पार्टी ने एकबार फिर उन्हें उम्मीदवार बनाया है.
तीसरी बार टिकट मिलने पर सिंह ने खुशी जताई है. जितेंद्र सिंह ने एक्स पर लिखा, ''लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा तीसरी बार उधमपुर से प्रत्याशी बनाये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व और सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद.''