Jammu News: बीजेपी नेता तरुण चुग ने लगाया अब्दुल्ला, मुफ्ती और गांधी परिवार पर लूट का आरोप, कहा- पहले थी आतंकवाद की राजधानी
Jammu & Kashmir News: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी करने में लगी हैं. बीते दिनों देश के गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू दौरे के बाद से कयासों के बाजार गर्म हो गए हैं.
Jammu & Kashmir: बीजेपी के वरिष्ठ नेता तरुण चुग ने अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी परिवार पर जम्मू-कश्मीर को "लूटने" में संलिप्त रहने का आरोप लगाया. उन्होंने हुए दावा किया है कि नरेंद्र मोदी सरकार की पहल के कारण केंद्र शासित प्रदेश अब पहले की "आतंकवाद की राजधानी" से "पर्यटन राजधानी" बन गया है. उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही चुनाव कराये जाएंगे.
'पार्टी कार्यकर्ताओं को करनी चाहिए विधानसभा चुनाव की तैयारी'
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर मामलों के प्रभारी चुग ने शनिवार को जम्मू में कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारी करनी चाहिए, जो अगले साल मई में होने की संभावना है. चुग ने संवाददाताओं से कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की प्रतिबद्धता जताई है और निर्वाचन आयोग इसकी तैयारी कर रहा है. मतदाता सूची प्रकाशित की गई है और हम उम्मीद करते हैं कि चुनाव जल्द ही कराये जाएंगे, ताकि लोग अपनी पसंद की सरकार चुनें."
पीएम बढा रहे हैं पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी कार्यों को आगे
बीजेपी नेता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित करने और विकास के लिए शुरू किए गए कार्यों को अब प्रधानमंत्री मोदी आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, "जम्मू-कश्मीर आज आगे बढ़ रहा है. एक समय था जब तीन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर को 'लूट का उद्योग' बना लिया था. इन तीन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर को सात दशकों तक लूटा. सार्वजनिक संसाधन लूटे गए, यहां के विकास और शांति को भी लूटा गया." गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया था कि गृह मंत्री अमित शाह, केंद्र शासित प्रदेश में सब कुछ सामान्य होने का दावा कर रहे हैं लेकिन उन्हें एक दौरे पर जाने से रोक दिया गया. हालांकि पुलिस ने उनके आरोपों का खंडन किया था.
जीवन अधिक महत्वपूर्ण, स्थिति सुधरने तक कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को जम्मू भेजा जाए: गुलाम नबी आजाद