Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर विचार करने के लिए बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक हुई. जिसमें एक प्रस्ताव पारित कर जम्मू-कश्मीर की जनता के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया गया. बीजेपी ने केवल जम्मू में ही नहीं बल्कि कश्मीर में भी पिछले चुनाव के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया.


पीएम मोदी और शाह को दिया जीत का श्रेय
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह को जाता है. उन्हीं के प्रयासों से बीजेपी अकेले अपने दम पर इतनी सीटें जीत पाई है. पिछले 10 साल में जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से भ्रष्टाचार को खत्म किया है, विकास को जमीनी स्तर पर पहुंचा है और अलगाववाद और आतंकवाद का खात्मा किया है. उसी के चलते बीजेपी को जम्मू-कश्मीर की जनता ने सर्वाधिक वोट शेयर लेने वाली पार्टी बनाया.


बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद नेशनल कांफ्रेंस के चीफ उमर अब्‍दुल्‍ला मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर बीजेपी भी जल्द ही अपने सभी विधायकों के साथ बैठक कर विधायक दल का नेता चुनने वाली है. इस दौरान तरुण चुग और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी केंद्रीय पर्यवेक्षक वहां मौजूद रहने वाले हैं. 


बीजेपी को सरकार नहीं बनने का मलाल
बीजेपी को जम्‍मू-कश्‍मीर में सरकार नहीं बनने का मलाल है. जिसपर पार्टी नेता सत शर्मा की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में बीजेपी की सरकार नहीं बन पाई उसका तो हमें मलाल है लेकिन एक सशक्त विपक्ष की भूमिका में हम नजर आएंगे. सत शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लोकतंत्र की बहाली और 10 साल के अंतराल में एक विधान, एक प्रधान और एक निशान के तहत चुनाव होना और धारा 370 के बाद चुनाव होना इसके लिए पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह और एलजी धन्यवाद के पात्र हैं.


यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पांच मनोनीत विधायकों के मामले में 21 अक्टूबर को सुनवाई, कांग्रेस ने क्या कहा?