Jammu: डोगरा फ्रंट और शिवसेना ने बताया मिडिल क्लास का बजट, ढोल नगाड़े की थाप पर थिरके कार्यकर्ता
India Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2025-2026 के लिए संसद में बजट पेश किया. बजट घोषणाओं में मिडिल क्लास के छूट की घोषणा शिवसेना और डोगरा फ्रंट ने खुशी जताई.

Income Tax Budget 2025 Highlights: केंद्रीय बजट में करदाताओं को मिली बड़ी छूट से उत्साह का माहौल है. जम्मू में डोगरा फ्रंट और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. ढोल नगाड़े की थाप पर कार्यकर्ताओं ने गुलेल उड़ाए. बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया.
डोगरा फ्रंट और शिवसेना ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट को मिडिल क्लास का बताया. कार्यकर्ताओं ने जनता का बजट करार देते हुए जमकर खुशी मनाई. उन्होंने कहा कि टैक्स में बड़ी छूट का सीधा फायदा मिडिल क्लास को होगा. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है.
डोगरा फ्रंट और शिवसेना ने केंद्रीय बजट का किया स्वागत
कार्यकर्ताओं ने संसद में पेश बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मिडिल क्लास को बजट से काफी उम्मीद थी. इस बार के बजट में केंद्र सरकार ने मिडिल क्लास की रियायत की. 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री करने की घोषणा पर मध्यम वर्गीय परिवार के चेहरे खिल उठे. बता दें कि देश के आर्थिक विकास की गति में मिडिल क्लास की अहम भूमिका होती है.
'पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद'
मिडिल क्लास देश की अर्थव्यवस्था को बल देता है. केंद्र सरकार ने मिडिल क्लास के योगदान को देखते हुए करदाताओं को छूट का ऐलान किया. बजट में कृषि, ग्रामीण और एमएसएमई सेक्टर पर भी फोकस किया गया है. इनकम टैक्स में छूट का ऐलान नई व्यवस्था के तहत किया गया है. शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2025-2026 के लिए संसद में बजट पेश किया. बजट घोषणाओं में मिडिल क्लास के लिए बड़ी छूट दी गई.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

