CAA: महबूबा मुफ्ती ने देश में सीएए लागू करने पर BJP को घेरा, मुसलमानों से की ये अपील
CAA Notification: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब हम बीजेपी के 10 साल के शासन को देखते हैं, तो बेरोजगारी, युवाओं की खुदकुशी, किसानों के मुद्दे और महंगाई जैसे मुद्दे सामने आते हैं.
CAA News: जम्मू-कश्मीर में पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार (13 मार्च) को सीएए के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है. उन्होंने सीएए को लागू करने को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी का ये एक प्रयास है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लागू करके हिंदू महासभा के दो राष्ट्र सिद्धांत की अवधारणा को फॉलो कर रही है. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित होने के बावजूद सीएए को लागू करना सरकार की विफलताओं से ध्यान हटाने का एक प्रयास है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, ''विभाजन के 77 साल बाद बीजेपी अभी भी हिंदू महासभा के दो राष्ट्र सिद्धांत की अवधारणा पर कायम है. अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने हमारे लोगों के बीच एक और विभाजन पैदा करने के लिए सीएए को लागू किया है.
पीडीपी प्रमुख ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित होने के बावजूद इसके कार्यान्वयन में अचानक इतनी तेजी, अपनी चौतरफा विफलताओं से ध्यान हटाने और लोगों को नफरत की राजनीति में संलग्न करने का एक हताश प्रयास है. उन्होंने सभी समुदायों खासकर मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि वे उनके जाल में न फंसें.
VIDEO | Here's what former Jammu and Kashmir CM and JKPDP president Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) said on CAA implementation.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 13, 2024
"When we look at BJP's 10-year regime, there are issues like unemployment, farmers' issues, inflation. They want to take the country back 1,000 years… pic.twitter.com/yIpGzNxY8w
बेरोजगारी और महंगाई पर भी बीजेपी को घेरा
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बेरोजगारी, महंगाई और किसानों के मसले पर भी बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा, "जब हम बीजेपी के 10 साल के शासन को देखते हैं तो बेरोजगारी, युवाओं की खुदकुशी, किसानों के मुद्दे और महंगाई जैसे मुद्दे सामने आते हैं." पीडिपी अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे देश को आगे ले जाने के बजाय 1,000 साल पीछे ले जाना चाहते हैं. उनकी सभी विफलताओं से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: ABP Cvoter Opinion Poll : Jammu And Kashmir के रूझानों में Congress ने मारी बाजी, BJP का ग्राफ गिरा