CDS Bipin Rawat Death News: तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य को श्रीनगर के लाल चौक पर स्थानीय लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. लाल चौक पर लोग इकट्ठा हुआ और वहां पर मोमबत्तियां जलाईं. वहां पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत की तस्वीर रखी हुई थी और लोगों ने उस पर फूल चढ़ाए. गौरतलब है कि सीडीएस के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. कुछ देर में दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उनका पार्थिक शरीर पहुंचेगा.


पालम एयरपोर्ट पर आज रात 8.30 बजे से श्रद्धांजलि सभा है. इसमें प्रधानमंत्री, तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा राज्य मंत्री, एनएसए और रक्षा मंत्री मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 9 बजे पहुंचेंगे. वहीं, सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल उनके आवास पर जाएंगे. उनके घर पर श्रद्धांजलि देने के लिए कई अन्य लोग भी जाएंगे. 




बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य अधिकारियों के निधन पर गुरुवार को शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "सीडीएस जनरल बिपिन रावत को उनकी देशभक्ति और राष्ट्र के लिए उनकी सेवा के लिए हमेशा याद किया जाएगा. दुख की इस घड़ी में, पूरा सदन शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है." उन्होंने अकेले जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की, जिनका वेलिंगटन अस्पताल में इलाज चल रहा है. सदन ने दिवंगत आत्माओं के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर सदन में बयान दिया.


रक्षा मंत्री ने कहा, "गंभीर दुख और भारी मन के साथ, मैं 8 दिसंबर, 2021 की दोपहर में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत के सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुर्भाग्यपूर्ण खबर देने के लिए खड़ा हूं." उन्होंने यह भी कहा कि जनरल रावत रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन के निर्धारित दौरे पर थे. वायु सेना के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर ने बुधवार को सुबह 11.48 बजे सुलूर एयर बेस से उड़ान भरी और दोपहर 12.15 बजे तक वेलिंगटन में उतरने की उम्मीद थी. सुलूर एयर बेस पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल का दोपहर करीब 12.08 बजे हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया."


J&K New: जम्मू-कश्मीर में 6 से ज्यादा सिम कार्ड रखने वाले हो जाएं सावधान, जारी किया हुआ ये सख्त आदेश


Jammu & Kashmir Recruitment 2021: जम्मू-कश्मीर पुलिस में Sub Inspector के 800 पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने का कल अंतिम दिन, जल्द करें अप्लाई