Jammu Kashmir News: केंद्रीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए जल्द चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के लिए तैयार है. उन्होंने लोकसभा चुनावों में जम्मू-कश्मीर के लोगों की भागीदारी की प्रशंसा की. 


मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग चुनाव के बाद होने वाली हिंसा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बात को ध्यान में रखते हुए आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बावजूद अर्धसैनिक बलों की बहाली जारी रहेगी कुछ राज्यों में जारी रहेगी.






जम्मू कश्मीर में इस बार 58.46 फीसदी वोटिंग


जम्मू-कश्मीर की 5 लोकसभा सीटों पर इस बार के लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक 58.46 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. यह साल 2019 की तुलना से करीब 30 फीसदी ज्यादा है. यहां बारामूला लोकसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी उमर अब्दुल्ला ने चुनाव लड़ा. वहीं  महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी लोकसभी सीट से चुनाव मैदान में उतरी हैं.


इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Result 2024: एग्जिट पोल से उलट आएगा जम्मू-कश्मीर का रिजल्ट? '5 सीट पर...', जानें- किसने किया बड़ा दावा?