Chandrayaan 3 Landing: फारूक अब्दुल्ला ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को किया याद, कहा- 'अंतरिक्ष के क्षेत्र में...'
Chandrayaan-3 Moon Landing Live: चंद्रयान-3 मिशन को लेकर जम्मू-कश्मनीर में भी उत्साह का माहौल है. यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला ने इस पर पत्रकारों से बात की.
![Chandrayaan 3 Landing: फारूक अब्दुल्ला ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को किया याद, कहा- 'अंतरिक्ष के क्षेत्र में...' Chandrayaan 3 Moon Landing ISRO Moon Mission Farooq abdullah remembers apj abdul kalam Chandrayaan 3 Landing: फारूक अब्दुल्ला ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को किया याद, कहा- 'अंतरिक्ष के क्षेत्र में...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/23/59e50684e0a62b66a875d25ded011a1a1692786666222129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandrayaan 3 Live: नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) और उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah ने बुधवार को उम्मीद जताई कि चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) चंद्रमा पर सफलतापूर्वक लैंड कर जाएगा. पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम चंद्रमा के उस हिस्से की तस्वीर और वीडियो देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जहां कोई भी देश सॉफ्ट लैंडिंग नहीं कर पाया है. उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि यह पहली बार होगा जब किसी देश ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर किसी मिशन को भेजा है.
वहीं, फारूक अब्दुल्ला ने इस मिशन के लिए इसरो के वैज्ञानिकों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ''हम सभी को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है जिन्होंने भारत को स्पेस के मैप पर स्थापित करने के लिए एक महान सेवा की है. सभी बधाई के पात्र हैं.'' पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी उम्मीद जताई कि भारत जल्द ही चंद्रमा और मंगल ग्रह के लिए भी अंतरिक्ष की यात्रा शुरू करेगा, वहीं, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को याद करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उनके शीर्ष संवैधानिक पद पर चुने जाने के बाद से भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में काफी प्रगति की है. उन्होंने आगे कहा, ''मुझे यकीन है कि हमने पिछले बार की कठिनाइयों पर काबू पा लिया है और जल्द ही चंद्रयान-3 चांद पर होगा.''
भविष्य में होगी मंगल ग्रह की यात्रा- फारूक
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि भविष्य में भारतीय रॉकेट के जरिए चंद्रमा और मंगल ग्रह तक की अंतरिक्ष यात्रा होगी. उधर, जम्मू-कश्मीर में छात्र चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग को लेकर उत्साहित दिखे और इसे देश के लिए गर्व का क्षण बताया.
अनुच्छेद 370 को लेकर वकीलों का जताया आभार
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 370 याचिकाओं की सुनवाई पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह उन सभी वकीलों के आभारी हैं जो शीर्ष अदालत के सामने याचिकाकर्ताओं के लिए पेश हुए. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता के समर्थन में देश के शीर्ष वकीलों को सुप्रीम कोर्ट में बोलते हुए सुनने से हमें लगता है कि हम अकेले नहीं हैं. वकीलों ने संवैधानिक रूप से उचित तर्क दिया है जिससे मुझे समझ में आ गया कि हम इससे और बेहतर नहीं कर सकते थे. अब हम इस पर सरकार के जवाब और कोर्ट के निर्णय का इंतजाकर करेंगे.
ये भी पढ़ें- Jammu and Kashmir News: 370 निरस्त होने के बाद आतंकवाद पर करारा प्रहार, आतंकी मामलों में पांच गुणा ज्यादा गिरफ्तारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)