Jammu-Kashmir Lok Sabha Chunav 2024: जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के खिलाफ कांग्रेस की ओर से चौधरी लाल सिंह लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. मंगलवार की शाम लाल सिंह कांग्रेस का दामन थामेंगे. इसके बाद संभव है कि उन्होंने कांग्रेस की तरफ से डॉ. जितेंद्र सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में जा सकता है. लाल सिंह पहले भी कांग्रेस में रह चुके हैं. वे सांसद और राज्य में मंत्री भी रहे हैं.
इसके अलावा चौधरी लाल सिंह बीजेपी में रह चुके हैं. बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने डोगरा स्वाभिमान संगठन बनाया था. ऐसे अब एक बार फिर से वे कांग्रेस में वापसी करने जा रहे हैं. चौधरी लाल सिंह हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. उनका कई विवादों में भी नाम आ चुका है.
कौन हैं चौधरी लाल सिंह?
चौधरी लाल सिंह का जन्म 2 फरवरी 1959 को हुआ था. चौधरी लाल सिंह जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार में राज्य के वन, पर्यावरण, पारिस्थितिकी मंत्री थे. उनकी पत्नी का नाम कांता अंडोत्रा है. चौधरी लाल सिंह ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी. 1996 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में उन्होंने पहली बार बशोली से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें जीत मिली थी.
इसके बाद 2002 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में चौधरी लाल सिंह एक बार फिर से विधायक बनने में कामयाब रहे. तब उन्हें कांग्रेस-पीडीपी गठबंधन सरकार में स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री बनाया गया था. इसके बाद वह 2004 में लोकसभा चुनाव में उधमपुर से सांसद चुने गए . फिर 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की.
वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से टिकट दिए जाने से इनकार किए जाने पर चौधरी लाल सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्होंने 2018 में कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी का दामन भी छोड़ दिया. बाद में उन्होंने अपनी पार्टी 'डोगरा स्वाभिमान संगठन' बनाई.