Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने बडगाम और गांदरबल दो सीटों से चुनाव जीता था. अब उन्होंने बडगाम सीट खाली करने का फैसला किया है. नियम के मुताबिक, कोई जनप्रतिनिधि एक सीट का प्रतिनिधित्व कर सकता है. प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुट ने सोमवार को सदन को सीएम अब्दुल्ला के फैसले की जानकारी दी.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल ने सोमवार (21 अक्टूबर) को सदन में घोषणा की है कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाम विधानसभा सीट खाली कर दी है और गांदरबल निर्वाचन क्षेत्र बरकरार रखा है. 


NC के विधायक अजाज जान ने क्या कहा?


सीएम उमर अब्दुल्ला की ओर से गांदरबल विधानसभा सीट बरकरार रखने पर पुंछ से नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अजाज जान ने कहा, "सबसे पहले जम्मू-कश्मीर की आवाम को मुबारकबाद देता हूं कि जिन मुश्किलात को वो सामना पिछले 10 सालों से कर रहे हैं, मैं लोगों को यकीन दिलाता हूं कि उनकी सारी मुश्किलों को हल निकलेगा. एनसी के मैनिफेस्टो पर हम खरे उतरेंगे. सीएम अब्दुल्ला ने बडगाम विधानसभा सीट से अपना नाम वापस ले लिया है."






अब्दुल्ला परिवार का गढ़ है गांदरबल सीट!


जम्मू-कश्मीर गांदरबल सीट को अब्दुल्ला परिवार का गढ़ माना जाता है. 54 वर्षीय अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान 2009 से 2014 तक गांदरबल से विधायक थे. 95 सदस्यीय सदन में नेशनल कॉन्फ्रेंस की ताकत घटकर 41 हो गई है, लेकिन पार्टी को अभी भी 6 कांग्रेस विधायक, 5 निर्दलीय, आम आदमी पार्टी (AAP) और सीपीआई (एम) के एक-एक विधायक के समर्थन से बहुमत प्राप्त है.''


बता दें कि साल 2019 में आर्टिकल 370 को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में यह पहली चुनी हुई सरकार बनी है और उमर अब्दुल्ला इस केंद्र शासित प्रदेश के पहले सीएम बने हैं.


जम्मू कश्मीर में किस पार्टी को कितनी सीटें मिली?


नेशनल कॉन्फ्रेंस- 42
कांग्रेस-6
बीजेपी-29
पीडीपी-3
आप-1
सीपीआईएम-1, 
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस-1 
निर्दलीय-7


ये भी पढ़ें:


Ganderbal Terror Attack: ‘ऐसे षड्यंत्र को हमारी सेना...’, गांदरबल आतंकी हमले को लेकर रविंदर रैना का बड़ा बयान