Omar Abdullah News: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार से पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की अपील की है. उन्होंने कहा, ''हम अपने वादे पर कायम हैं. जम्मू-कश्मीर का स्टेटस बदलना होगा.''
उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर का UT (केंद्र शासित प्रदेश) रहना एक टेंपररी है. लोगों ने चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि लोगों को तोहफा दें.''
उन्होंने कहा, ''जम्मू-कश्मीर को स्टेट का दर्जा दिया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने भी जल्द से जल्द देने की बात कही थी. इस बात को एक साल हो गया है, मेरे ख्याल से ये वक्त काफी है.''
काम में थोड़ी कठिनाई आई- उमर अब्दुल्ला
उन्होंने कहा, ''2 महीने सरकार में आए हो गए है. हमें यह समझने में समय लगा कि केंद्र शासित प्रदेश सरकार कैसे काम करती है. हम पहले भी सरकार से जुड़े रहे हैं, लेकिन उस स्वरूप और वर्तमान स्वरूप में बहुत अंतर है.''
शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कहा कि नई सरकार की शुरुआत अच्छी रही है और उन्हें इसमें ज्यादा कठिनाई नहीं हुई. हम अपने चुनावी वादों पर कायम हैं और उनमें से कुछ के क्रियान्वयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, अन्य पर काम करने के लिए हमें व्यवस्था में बदलाव की जरूरत है.
बीजेपी पर उमर अब्दुल्ला का निशाना
उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''बीजेपी कहती है कि जम्मू-कश्मीर का मामला सुलझ गया है. जम्मू-कश्मीर का एक हिस्सा उस तरफ भी है. तो क्या ये हम मान कर चलें कि जो एलओसी के पार का हिस्सा है वो भी सुलझ गया है? जाहिर सी बात है, नहीं सुलझा है. मसला कश्मीर अभी है. हम चाहते हैं कि हो.''
कश्मीर में भारी बर्फबारी, अनंतनाग में माइनस 8.1 डिग्री पारा, जानें अगले 10 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?