CM उमर अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ में आग से तबाह हुए वारवान का लिया जायजा, राहत पैकेज का किया ऐलान
Jammu Kashmir News: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आग से तबाह हुए वारवान का दौरा कर बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि पांच लाख रुपये मुआवजा देने के साथ पीएम आवास योजना का घर भी दिया जायेगा.
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दूसरी पारी की शुरुआत कर दी है. केंद्र शासित प्रदेश की कमान संभालने के कुछ ही घंटों में उन्होंने आग से तबाह हुए वारवान का दौरा किया. बता दें कि 15 सितंबर को किश्तवाड़ जिले के मारवाह में भीषण आग लग गयी थी.
अग्निकांड में 70 से ज्यादा घर जलकर खाक हो गये थे. आग पर काबू पाने के लिए अनंतनाग और किश्तवाड़ से दमकल की गाड़ियों को बुलाना पड़ा. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
प्रदेश की कमान संभालने के कुछ ही घंटों में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वारवान का दौरा कर भीषण अग्निकांड से हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने मौके पर ही पीड़ितों के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुआवजे के तौर पर पांच लाख रुपये दिए जाएंगे, साथ ही पीएम आवास योजना के तहत घर भी बनाए जाएंगे.
मुख्यमंत्री बनते ही एक्शन में उमर अब्दुल्ला
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ के मारवाह दौरे की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. उन्होंने लिखा, "मैं आज वारवान, किश्तवाड़ जाऊंगा और उन परिवारों से मिलूंगा, जिनकी जिंदगी इस भीषण आग की वजह से पूरी तरह तबाह हो गई है."
I’ll be travelling to Warwan, Kishtwar today to meet the families whose lives have been turned upside down by this devastating fire. https://t.co/7jf1NcjJUq
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 17, 2024
उन्होंने दो इलाकों के लिए स्थायी फायर स्टेशन बनाने की भी घोषणा की. इन दो इलाकों में पहले भी भीषण आग की घटनाएं हो चुकी हैं. गौरतलब है कि भारी बर्फबारी के कारण मारवाह का इलाका छह महीने से अधिक समय तक कटा रहता है. उमर अब्दुल्ला ने बुधवार यानी 16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 370 को निरस्त किये जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में उमर अब्दुल्ला की पहली चुनी हुई सरकार है.
ये भी पढ़ें-