'उम्मीद है सांसद साहब, J&K को राज्य का दर्जा दिलाने के लिए भी करेंगे विरोध', बोले CM उमर अब्दुल्ला
Jammu Kashmir Politics: एनसी सांसद आगा रूहुल्लाह मेहदी के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बयान सामने आया है. सांसद ने आरक्षण नीति पर सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन किया था.
Jammu Kashmir News: एनसी सांसद आगा रूहुल्लाह मेहदी ने बीते दिनों सीएम आवास के बाहर धरना-प्रदर्शन किया था. अपने ही सांसद के धरना-प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक अधिकार का श्रीनगर सांसद ने इस्तेमाल किया है. मुख्यमंत्री ने कहा, "सांसद का विरोध सीएम आवास तक पहुंचा. मेरी उनसे मुलाकात हुई. इससे पता चलता है कि हम लोगों से या विरोध प्रदर्शन करने वालों से डरने वाले नहीं हैं."
आपको बता दें कि सांसद आगा रूहुल्लाह ने विवादास्पद आरक्षण नीति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. 23 दिसंबर को सीएम आवास के बाहर धरना प्रदर्शन कर नाराजगी जताई थी. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज (गुरुवार) मीडिया से मुखातिब होते कहा कि आरक्षण के मसले पर कैबिनेट की सब कमेटी बनाई गई है.
आगामी 6 महीने के अंदर कमेटी कामकाज शुरू करेगी. हाई कोर्ट में भी सुनवाई शुरू हो गई है. आगा रूहुल्लाह के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री ने कहा, "आज खतरा ये है कि हमारी नौकरियां और हमारी जमीन हमारे लिए नहीं हैं. तो फिर रिजर्वेशन लेकर भी क्या करोगे? जब जम्मू कश्मीर के बाहर से नौकरी लेने आएंगे तो फिर क्या करोगे?"
अपने ही सांसद के खिलाफ मोर्चा खोलने पर क्या बोले मुख्यमंत्री?
सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन का सवाल पूछने पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "जवाब सांसद ही दे सकते हैं. विरोध प्रदर्शन के लिए राजभवन क्यों नहीं गए, ये भी सांसद साहब ही बता सकते हैं."
सांसद आगा रूहुल्लाह के साथ रिश्ते पर मुख्यमंत्री ने कहा, "ऐसा नहीं है कि हम हर सुबह और रात एक दूसरे को मैसेज करते हैं. लेकिन जब भी एक दूसरे से बात करने की जरूरत महसूस होने पर बातचीत होती है." अपनी ही पार्टी के सांसद की ओर से विरोध प्रदर्शन किए जाने पर उन्होंने ने तंज कसते हुए कहा" मैं उम्मीद करता हूं कि सांसद बाकी पार्टियों को साथ जोड़कर जब संसद के बजट सत्र में जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने के लिए भी विरोध करेंगे."
ये भी पढ़ें-
अजमेर शरीफ दरगाह का जिक्र कर बोले CM उमर अब्दुल्ला, 'प्रधानमंत्री दबाव में न आएं और...'