वक्फ संशोधन बिल को JPC की मंजूरी मिलने पर उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, 'अभी कोई कानून नहीं बना है'
Waqf Amendment Bill: जेपीसी ने वक्फ संशोधन विधेयक के संबंध में कई बैठकें की. यह बैठक सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच हुई. बैठक में बदलावों को मंजूर कर लिया गया है.

Waqf Amendment Bill News: जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा कि कोई भी कानून अभी पारित नहीं किया गया. जेपीसी का गठन किया गया है और बहस चल रही है. कुछ दिन पहले मीरवाइज उमर फारूक भी कमेटी में गए थे और अपने मुद्दे रखे. कमेटी जब अपना काम पूरा कर लेगी, तब संसद में इस पर चर्चा होगी.
पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में वक्फ संशोधन विधेयक संसद मं पेश किया गया था, लेकिन विपक्ष के हंगामे और मांग पर इसे जेपीसी को भेज दिया गया था. जेपीसी में अलग-अलग पार्टियों के प्रतिनिधि थे जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों मौजूद था. कई दौर की बैठक के बाद जेपीसी ने बदलावों को मंजूरी दे दी.
#WATCH | Jammu: On Waqf Amendment Bill, J&K CM Omar Abdullah says, "... No law is being implemented right now. JPC has been formed and arguments are taking place. A few days ago, Mirwaiz Umar Farooq also went to the committee and put forward his points. The Parliament will sit to… pic.twitter.com/mtk0JzjLzN
— ANI (@ANI) January 28, 2025
सत्ता पक्ष के 14 सुझावों को मिली बैठक में मंजूरी
वक्फ विधेयक के बदलावों को संसद की संयुक्त समिति की अब मंजूरी मिल गई है और जिससे इसे संसद में पेश करने का रास्ता साफ हो गया है. जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने बताया कि बैठकों में 44 संशोधनों पर चर्चा हुई है. एनडीए सांसदों के 14 सुझावों को मंजूरी दी गई जबकि विपक्ष के सुझावों को खारिज कर दिया गया. अब यह विधेयक बजट सत्र में पेश होने की संभावना है.
बजट सत्र में पारित कराने की कोशिश करेगा सत्ता पक्ष
बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को होने वाली है. इसमें यह बजट पेश कराकर एनडीए इसे पारित कराने की कोशिश करेगी. सत्र के दौरान हंगामे के आसार अभी से नजर आ रहे हैं. संसोधन विधेयक में कई बदलाव हैं. इनमें से एक यह है कि विवादित प्रॉपर्टी को वक्फ को नहीं दिया जा सकेगा. वही व्यक्ति अपनी संपत्ति वक्फ को देगा जो कम से कम पांच साल तक इस्लाम धर्म का अनुयायी रहा हो.
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस: 'ऐसा देश है मेरा...', श्रीनगर के लाल चौक पर जश्न मनाते दिखे युवा, देशभक्ति के गानों पर झूमे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

