Jammu Kashmir: सीटों पर कांग्रेस के साथ पहले दौर की चर्चा बेनतीजा, उमर अब्दुल्ला बोले- 'मैं हमेशा कहता हूं कि...'
Lok Sabha Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की पांच सीट है और एक लद्दाख की मिलाकर छह सीट है जिनको लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को गठबंधन करना है. उनके बीच बातचीत जारी है.
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर की लोकसभा सीटों (Lok Sabha Elections) पर चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के बीच सीट साझेदारी होनी है जिसको लेकर बातचीत चल रही है. पहले दौर की बातचीत दिल्ली में हुई जो कि बेनतीजा रही. हालांकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा कि उम्मीद है कि दूसरे दौर की बातचीत में सीट साझेदारी हो जाएगी. उमर ने कहा कि दिल्ली में हुई बैठक में कांग्रेस ने एक प्रस्ताव रखा था जो हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने स्वीकार नहीं किया. वहीं, फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा कि इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए हम कांग्रेस के साथ लड़ेंगे.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''बीजेपी में लोग आएंगे औऱ जाएंगे इसमें कोई नई बात नहीं है. यह चुनाव में होता है. इसका असर हमपर नहीं होने वाला है. हमें अपना चुनाव लड़ना है, अपने बलबूते पर लड़ना है. इसमें कोई शक नहीं है कि हमें कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ना है. उमर साहब (उमर फारूक) बात कर रहे हैं. कुछ दिनों में यह फैसला होगा. हम साथ लड़ेंगे. जो ग्रुप (इंडिया गठबंधन) बना हुआ है उसको मजबूत करना बहुत जरूरी है. अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो हम अपने वतन को मुसीबत में डाल देंगे.'' बीजेपी पर हमला करते हुए फारूक ने कहा, ''यह लोगों को तय करना है कि लोग उनके साथ रहना चाहते हैं जिन्होंने हमारा सब कुछ लूट लिया. खुदा जाने आगे क्या करेंगे. खबरदार रहिए. विधानसभा चुनाव भी होंगे ऐसी उम्मीद करते हैं. जब संसदीय चुनाव लड़ सकते हैं तो विधानसभा चुनाव क्यों नहीं लड़ सकते.''
#WATCH इसमें कोई शक नहीं है कि हम कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। INDIA गठबंधन को मज़बूत करना जरूरी है, अगर हम मज़बूत नहीं करेंगे तो हम खुद अपने मुल्क़ को मुसीबत में डालने वाले हैं...: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और NC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, श्रीनगर pic.twitter.com/C9weblVRTZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इन तीन सीटों पर की दावेदारी
उधर, उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत में सीट साझेदारी को लेकर बात की. उमर ने कहा, ''एक दौर की बातचीत हुई है. एक प्रस्ताव जो कांग्रेस द्वारा रखा गया है जिस पर चर्चा की जरूरत है, एक प्रस्ताव जो उन्होंने दिया था उसे नेशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर नेताओं ने स्वीकार नहीं किया है. अगले दौर की बातचीत होगी. हमारे पास लद्दाख समेत केवल छह सीट है. मैं हमेशा कहता हूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस की तीन सीट जम्मू, उधमपुर और लद्दाख हमें चाहिए. अगले दौर की बातचीत में सीट शेयरिंग पर बात हो जाएगी.''
ये भी पढ़ें- सज्जाद गनी लोन इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, जम्मू-कश्मीर में JKPC ने किया एलान