Jammu Kashmir Assembly Election 2024: कांग्रेस ने शनिवार को एम के भारद्वाज और भानु महाजन को जम्मू-कश्मीर इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. केंद्र शासित प्रदेश में जारी विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी ने दोनों नेताओं की नियुक्ति की है. कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारद्वाज और महाजन को तत्काल प्रभाव से जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.
कांग्रेस ने अगस्त में तारिक हमीद कर्रा को जम्मू-कश्मीर इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया था. उन्होंने विकार रसूल वानी का स्थान लिया था. खरगे ने तारा चंद और रमन भल्ला को भी जम्मू कश्मीर का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था.
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के लिए 18 सितंबर को 24 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को होगा, जो 26 सीटों के लिए होगा. वहीं, 1 अक्टूबर को तीसरे चरण का मतदान होगा जिसके बाद 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
जम्मू-कश्मीर में प्रचार-प्रसार में जुटी कांग्रेस
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस जोर-शोर से प्रचार प्रसार में जुटी है. इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू में एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को जम्मू-कश्मीर के लिए हमारे दृष्टिकोण और एजेंडे की जानकारी देने के लिए आया हूं. हमने जम्मू-कश्मीर के लिए 8 गारंटी की घोषणा की है. इसमें से हमारा मुख्य वादा है जम्मू-कश्मीर को मुख्य राज्य का दर्जा वापस दिलाना है.
इसके अलावा हम यहां के प्रत्येक व्यक्ति को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर देंगे. हर जिले में एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनवाया जाएगा. हर परिवार की महिला मुखिया को हर महीने 3000 रुपये आर्थिक मदद दी जाएगी. जातीय जनगणना भी कराएंगे. खाली पड़े सरकारी नौकरियों के पद भी भरे जाएंगे.
यह भी पढ़ें: ‘जो हुआ...’ अफजल गुरु और याकूब मेमन की फांसी पर बोले उमर अब्दुल्ला