(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
J&K: कश्मीर में दाखिल हुई कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा', नीले रंग की टोपी पहने नजर आए राहुल गांधी
Jammu Kashmir Politics: इससे पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने जम्मू कश्मीर के जम्मू इलाके में करीब 90 किमी तक का सफर किया. बुधवार को बारिश और भूस्खलन की वजह से यात्रा नहीं हो सकी थी.
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस (Congress) की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के कश्मीर में दाखिल हो गई.बनिहाल में नेशनल कांफ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) इस यात्रा में शामिल हुए. कश्मीर के कड़ाके की सर्दी में भी राहुल गांधी टी शर्ट में ही नजर आए. उन्होंने नीले रंग की एक टोपी भी पहन रखी थी.इस यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.राहुल गांधी को एक फिरन भेंट की जाएगी, इसे वो यात्रा के दौरान पहनेंगे.
जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा
इससे पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने जम्मू कश्मीर के जम्मू इलाके में करीब 90 किमी तक का सफर किया.जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा का कारवां लगातार बढ़ा. शुक्रवार को यह यात्रा जम्मू संभाग के बनिहाल से शुरू होकर से कश्मीर के लिए रवाना हुई.इस बीच बड़ी संख्या में कश्मीर से पहुंचे लोग यात्रा में शामिल हुए.
कश्मीर में दाखिल हुई भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पदयात्रा एक दिन के विश्राम के बाद बनिहाल से आगे बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को वह दूरी तय की जाएगी जो बुधवार को नहीं कर पाए थे. उन्होंने बताया कि अब तब जम्मू कश्मीर में यात्रा विभिन्न जिलों में करीब 90 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है.रामबन और बनिहाल के बीच बारिश और भूस्खलन के कारण बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा को रामबन के चंद्रकोट में रोकना पड़ा था.बारिश के बीच रामबन से आगे के लिए रवाना हुई लेकिन बनिहाल में रास्ता बंद होने के कारण यात्रा को वापस चंद्रकोट में लाया गया. गुरुवार को गणतंत्र दिवस पर विश्राम के बाद भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को बनिहाल होते हुई श्रीनगर के लिए रवाना हुई. भारत जोड़ो यात्रा का समापन 30 जनवरी को शेर-ए-कश्मीर मैदान श्रीनगर में होगा.
ये भी पढ़ें
Republic Day 2023: 'बाबा बर्फानी के दर्शन', खूबसूरत घाटी की झांकी में दिखा 'नया जम्मू कश्मीर'