Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा की आज जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कठुआ से औपचारिक शुरुआत हुई. खबरों के मुताबिक कठुआ में बारिश हो रही है. राहुल ने हल्की बूंदा-बादी के बीच यात्रा शुरू की गई. इस दौरान बारिश से बचने के लिए राहुल गांधी एक काले रंग की जैकेट पहने नजर आए. इस यात्रा के दौरान यह पहली बार है कि राहुल गांधी ने टी शर्ट के ऊपर कोई और कपड़ा पहना है. कड़ाके की ठंड में भी राहुल का केवल टी शर्ट पहनना एक मुद्दा बन गया था. बीजेपी के कई नेताओं ने इस पर सवाल उठाए थे.


जम्मू कश्मीर पहुंची भारत जोड़ो यात्रा


राहुल की भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार को जम्मू के कठुआ में प्रवेश हुई थी. यह यात्रा पंजाब से होकर जम्मू कश्मीर में दाखिल हुई है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब 26 जनवरी तक यात्रा जम्मू के अलग-अलग जिलों में रहेगी. इस यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आतंकी खतरे की आशंका को देखते हुए राहुल की इस यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था कई चरणों में की गई है. भारत जोड़ो यात्रा के पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पैदल यात्रा के पहले दिन शुक्रवार को राहुल गांधी जम्मू के कठुआ के हठली मोड से चड़वाल तक का करीब 23 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. कठुआ के हठली मोड़ से यात्रा के शुरू होकर 12 बजे चन्नी में विश्राम का कार्यक्रम था. शुक्रवार को यात्रा चड़वाल में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम था. 


कन्याकुमारी से शुरू किया सफर


कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. पिछले 125 से अधिक दिनों में यह यात्रा देश के 10 राज्यों के 52 से अधिक जिलों से गुजरती हुई जम्मू कश्मीर के कठुआ पहुंची है. इस यात्रा को साढ़े तीन हजार से किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करनी है. यह यात्रा जम्मू कश्मीर के श्रीनगर पहुंचकर खत्म होगी. 


ये भी पढ़ें:- मां काली के तेज से चल गए थे इस कलाकार के बाल, ब्लैंक चेक मिलने के बावजूद नहीं बेचा महाविद्या के चित्र