EVM Issue: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर बयान देकर कांग्रेस को मुसीबत में डाल दिया है. इंडिया गठबंधन में शामिल नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता और सीएम उमर अब्दुल्ला ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि जब आप चुनाव जीतें तो परिणाम स्वीकार कर लें और जब हार जायें तो ईवीएम पर दोष मढ़ दें.
उनके इस बयान पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने पलटवार किया है. टैगोर ने कहा, ''उन्हें अपने तथ्यों की जांच करना चाहिए.'' लोकसभा में पार्टी के सचेतक टैगोर ने पूछा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उमर अब्दुल्ला का अपने सहयोगी दलों के प्रति ऐसा रवैया क्यों है?
उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?
एनसी नेता उमर ने कहा था, ‘‘जब इसी ईवीएम के इस्तेमाल से (हुए चुनाव के बाद) संसद में आपके सौ से अधिक सदस्य पहुंच जाते हैं और आप अपनी पार्टी के लिए जीत का जश्न मनाते हैं, तो आप कुछ महीने बाद पलटकर यह नहीं कह सकते कि... हमें ये ईवीएम पसंद नहीं हैं क्योंकि अब चुनाव के परिणाम उस तरह नहीं आ रहे हैं जैसा हम चाहते हैं.’’
टैगोर ने उमर अब्दुल्ला के इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर रिपोस्ट करते हुए कहा, ‘‘यह समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) हैं जिन्होंने ईवीएम के खिलाफ बात की है. मुख्यमंत्री अमर अब्दुल्ला, कृपया अपने तथ्यों की जांच करें.’’
उन्होंने ईवीएम के मुद्दे पर कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के एक प्रस्ताव को भी साझा किया और कहा कि इसमें निर्वाचन आयोग को इस मामले पर स्पष्ट रूप से संबोधित किया गया है. टैगोर ने नेशनल कांफ्रेंस के नेता पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने सहयोगियों के प्रति यह रवैया क्यों?’’
कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप, 21 दिसंबर से होगी कड़ाके की ठंड वाली 'चिल्लई कलां' की शुरुआत