Jammu Kashmir Election 2024: कांग्रेस ने 19 और उम्मीदवार घोषित किए, पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह समेत कई बड़े नाम शामिल
Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस ने 19 और विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस अब तक कुल 34 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav 2024: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 19 और उम्मीदवार घोषित किए. पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह को बसोहली से टिकट दिया गया है तो एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष नीरज कुंदन बिशनाह से उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. पार्टी ने सोपोर से हाजी अब्दुल रशीद डार, ऊधमपुर पश्चिम से सुमित मंगोत्रा, सांबा से कृष्णदेव सिंह और जम्मू पश्चिम से ठाकुर मनमोहन सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
इसके अलावा लंगेट से इरशाद अब गनी, वागुरा क्रीरी से एडवोकेट इरफान हफीज लोन, राम नगर से मूल राज, बानी से काजल राजपूत, जसरोता से ठाकुर बलबीर सिंह, हीरानगर से राकेश चौधरी जाट, रामगढ से यशपाल कुंडल, बाहु से टीएस टोनी, आर.एस पुरा से रमन भल्ला, माढ से मुला राम और नागरोटा से बलबीर सिंह का नाम शामिल हैं.
अब तक कांग्रेस 34 उम्मीदवारों का कर चुकी ऐलान
कांग्रेस अब तक कुल 34 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है. दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि कांग्रेस 32 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी. एक-एक सीट माकपा और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को दी गई है. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पांच सीट पर दोस्ताना मुकाबले का फैसला किया है.
पहले 15 उम्मीदवारों के नाम का हुआ था ऐलान
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस दो लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. इसमें रियासी से मुमताज खान को टिकट दिया गया है. राजौरी से इफ्तार अहमद, श्री माता वैष्णो देवी से भूपेंद्र जामवाल, थन्नामंडी से शाविद अहमद खान, सेंट्रल शाल्टेंग से तारिक हमीद कर्रा, सूरनकोट से मोहम्मद शहनवाज चौधरी को मैदान में उतारा गया है.
जम्मू में 10 साल बाद हो रहे हैं चुनाव
जम्म-कश्मीर में धारा 370 खत्म होने के साथ ही 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा और आठ अक्टूबर को मतों की गिनती होगी.
यह भी पढ़ें: गुलाम नबी आजाद की ठीक हुई तबीयत, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान