Jammu Kashmir Congress Star Campaigners List: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. बीते शनिवार को जारी हुई इस लिस्ट में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत 40 बड़े नाम शामिल हैं.
कांग्रेस स्टार कैंपेनर्स लिस्ट में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का नाम भी शामिल है. इसके अलावा, सूची में केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, अंबिका सोनी, भरतसिंह सोलंकी, तारिक हमीद कर्रा, जयराम रमेश, गुलाम अहम मीर, मुकेश अग्निहोत्री, चरणजीत सिंह चन्नी, सलमान खुर्शीद, सुखजिंदर सिंह रंधावा, अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, सैय्यद नसीर हुसैन, विकार रसूल वानी के नाम का भी ऐलान किया गया है.
पवन खेड़ा, अलका लांबा, सुप्रिया श्रीनेत भी शामिल
वहीं, रजनी पाटिल, राजीव शुक्ला, मनीष तिवारी, इमरान प्रतापगढ़ी, किशोरी लाल शर्मा, रनजीत रंजन, रमन भल्ला, ताराचंद, चौधरी लाल सिंह, पीरजादा मोहम्मद सईद, इमरान मसूद, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत, कन्हैया कुमार, मनोज यादव, शाहनवाज चौधरी, राजेश लिलोथिया, अलका लांबा, श्रीनिवास बीवी और नीरज कुंदन भी कांग्रेस के स्टार प्रचारक बने हैं.
जम्मू कश्मीर में बदली विधानसभा चुनाव की तारीख
जानकारी के लिए बता दें कि चुना आयोग ने जम्मू और कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों में कुछ बदलाव किया है. अब यहां 4 अक्टूबर की जगह 8 अक्टूबर को इलेक्शन रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा. हालांकि, तीन चरणों में होने वाले इस चुनाव के लिए वोटिंग डे वही रहेंगे.
जम्मू और कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा, जब 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. मतदान का दूसरा चरण 26 सीटों के लिए 25 सितंबर को होगा. वहीं, तीसरे चरण की वोटिंग विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को होगी.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में बदली विधानसभा चुनाव परिणाम की तारीख, अब इस डेट को आएंगे नतीजे