Covid-19 Cases in Ladakh: केंद्र शासित प्रदेश लेह-लद्दाख में भी कोविड-19 के मामलों में इजाफा हो रहा है. रविवार को प्रशासन ने जानकारी दी कि लद्दाख में पिछले 24 घंटों में 28 नए कोविड संक्रमित मरीज सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान 21 मरीज ठीक भी हुए हैं.


केंद्र शासित प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 188 है


केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के अनुसार, नए मामलों ने एक्टिव केस की संख्या को 188 तक पहुंचा दी है.  कुल सक्रिय मामलों में से 158 मामले लेह में हैं जबकि 30 मामले कारगिल में हैं. इस बीच, भारत ने पिछले 24 घंटों में 7,081 नए कोविड ​​​​-19 मामले दर्ज किए. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 83 हजार 913 है. गौरतलब है कि डेढ़ वर्षों में रविवार को सबसे कम मामले दर्ज किए गए.


देश में पिछले 24 घंटों में 7 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक हुए


वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत का सक्रिय केसलोएड 570 दिनों में सबसे कम रविवार को रहा. मंत्रालय ने कहा, "सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.24 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है." वहीं पिछले 24 घंटों में 7 हजार 469 रोगियों के ठीक होने के साथ, महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वाले रोगियों की संचयी संख्या बढ़कर 3 करोड़ 41 लाख 78 हजार 940 हो गई है.  नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.38 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है. वहीं पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से  264 लोगों की मौत भी हुई है. मंत्रालय के अनुसार, कोरोना महामारी के कारण अब तक हुई मृत्यु का आंकड़ा 4,77,422 है.


ये भी पढ़ें


Bihar Weather Today: बिहार में बढ़ी कनकनी, पटना, गया, समेत कई जगहों का तापमान गिरा, अभी चलती रहेगी पछुआ हवा


UP Election 2022: IT विभाग की छापेमारी से भड़की यूपी की राजनीति, SP-BJP आमने-सामने, अखिलेश को मिल रहा प्रियंका का साथ