Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक कमांडेंट को सोमवार को एक महिला अधिकारी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने कहा कि उधमपुर के बट्टल बलियान इलाके में तैनात एक सहायक कमांडेंट ने उसके कमांडेंट सुरिंदर सिंह राणा के खिलाफ यौन और मानसिक रूप से परेशान करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की है.
कमांडेंट के खिलाफ आईपीसी की धारा 354-ए (यौन उत्पीड़न के लिए यौन रंगीन टिप्पणी करना), धारा 354-डी और धारा 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने कहा, "उसे गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया."
क्या था मामला
दरअसल, सुरेंद्र सिंह राणा 'सीआरपीएफ' में 187 बटालियन के कमांडेंट है, उसके ऊपर एक महिला अधिकारी के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा. जिसके बाद उधमपुर पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 509, 354 ए और 354 डी के तहत केस दर्ज किया था. पुलिस ने केस दर्ज होने के बाद कमांडेंट को गिरफ्तार कर लिया गया. इस केस को दो सदस्यीय दल जांच कर रहा था. जिसमें अध्यक्ष आईजी सोनल मिश्रा और दूसरी सदस्य अपर्णा हैं. 'सीआरपीएफ' में 187 बटालियन के कमांडेंट सरेंद्र राणा जम्मू सेक्टर में 'आरओपी' जेल सिक्योरिटी पर ड्यूटी दे रहा है.
कोर्ट ने जमानत पर किया रिहा
इन आरोपों के अलावा सुरेंद्र सिंह राणा पर अपनी बटालियन में फैलाने का भी आरोप लगा था. जिसमें कहा गया था कि वह अपने क्षेत्र के लोगों के प्रति सॉफ्ट रवैया रखते हैं. इस शिकायत पत्र में यह भी लिखा था कि इन सबकी गतिविधियां, यूनिट का माहौल बिगाड़ रही थी. यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस ने बताया है कि 'सीआरपीएफ' में 187 बटालियन के कमांडेंट सुरेंद्र सिंह राणा को कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया है.