Jammu Kashmir News: शहीदों के परिजनों के लिए बड़ा एलान, DG CRPF ने दी यह खास जानकारी
Jammu and Kashmir में CRPF ने बीते लगभग 1 साल में 175 आतंकवादियों का खात्मा किया है. वहीं बल फिलहाल देश में 117 लोगों को सुरक्षा प्रदान कर रहा है.
Jammu Kashmir News: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के शहीद जवानों के परिजनों के लिए महानिदेशक कुलदीप सिंह ने अहम एलान किया है. कुलदीप सिंह ने बताया कि जोखिम कोष से वित्तीय सहायता के तहत, कार्रवाई में शहीद हुए कर्मियों के लिए अनुग्रह राशि को 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये और अन्य सभी मामलों के लिए, अनुग्रह राशि को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 175 आतंकवादियों को मार गिराया है और 1 मार्च, 2021 से 16 मार्च, 2022 तक 183 को पकड़ा है. इस अवधि के दौरान बल ने वामपंथी उग्रवाद (LWE) प्रभावित राज्यों में विभिन्न अभियानों में 19 नक्सलियों को मार गिराया और 699 को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि स्थिति हाथ से निकल गई है. महानिदेशक ने बताया कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पथराव की घटनाएं लगभग शून्य हैं और विदेशी आतंकियों की घुसपैठ के साथ-साथ हमले में कमी आई है.
पहली बार दिल्ली-एनसीआर के बाहर CRPF मनाएगा स्थापना दिवस
बता दें कि आगामी शनिवार को बल जम्मू के एमए स्टेडियम में 83वां स्थापना दिवस परेड करेगा. यह पहली बार है जब बल दिल्ली-एनसीआर के बाहर यह आयोजन कर रहा है. डीजी सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति "बहुत अच्छी" है और इसमें और सुधार हो रहा है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विभिन्न बलों को देश में विभिन्न स्थानों पर वार्षिक दिवस परेड आयोजित करने और लोगों को शक्ति प्रदर्शन करने का निर्देश दिया है…यह कर्मियों के साथ-साथ नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं के लिए एक प्रेरणा के रूप में कार्य करेगा.
117 लोगों सुरक्षा दे रहा है CRPF
जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ विभिन्न श्रेणियों में 117 लोगों को सिक्योरिटी दे रहा है. इसमें 32 महिला कर्मियों को वीआईपी सुरक्षा विंग में शामिल किया गया है. डीजी ने कहा कि हाल ही में पांच राज्यों में संपन्न विधानसभा चुनावों के दौरान सीआरपीएफ द्वारा कुल 41 वीआईपी लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद 27 सुरक्षा प्राप्त लोगों की सुरक्षा वापस ले ली गई है.
Delhi: जानिए- एनडीएमसी कैसे करती है सीवेज के पानी का फिर से इस्तेमाल, क्या हैं इसके फायदे?